नेशनल

बागेश्वर धाम में कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास

भोपाल (ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले दो दिन के मध्यप्रदेश दौरे पर रहेंगे। रविवार (23 फरवरी) दोपहर वह छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम में बालाजी कैंसर इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च सेंटर का शिलान्यास करेंगे। पीएम मोदी यहां बागेश्वर धाम में दर्शन पूजा के बाद शाम को भोपाल पहुंचेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्यप्रदेश में 23 घंटे गुजारेंगे। रविवार शाम वह सांसदों-विधायकों से वन-टू-वन चर्चा कर सरकार और संगठन के बारे में बात करेंगे। राजभवन में रात्रि विश्राम के बाद पीएम मोदी सोमवार (24 फरवरी) को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ करेंगे।

 

 

रविवार सुबह 11:20 बजे दिल्ली से रवाना होकर दोपहर 12:30 बजे खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से हेलीकॉप्टर से बागेश्वर धाम आएंगे। अगले 2 दिन मध्य प्रदेश के विकास को समर्पित मध्यप्रदेश दौरे की जानकारी खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए दी है।

X पर पोस्ट कर लिखा-अगले दो दिन मध्य प्रदेश के विकास को समर्पित रहेंगे। रविवार दोपहर 2 बजे छतरपुर में बागेश्वर धाम मेडिकल एंड साइंस रिसर्च इंस्टीट्यूट की आधारशिला रखूंगा। 24 फरवरी को सुबह 10 बजे भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का शुभारंभ करूंगा  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार दोपहर 12.30 बजे खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचेंगे।

 

 

यहां से MI-17 हेलीकॉफ्टर से गढ़ा (राजनगर) गांव जाएंगे। दोपहर 1 बजे वह गढ़ा स्थित हेलीपैड में उतरेंगे। दोपहर 1.20 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 2 बजे बागेश्वर धाम में बालाजी मेडिकल एंड साइंस रिसर्च इंस्टीट्यूट का शिलान्यास और दर्शन पूजा करेंगे।

पीएम मोदी दोपहर 2.30 बजे बागेश्वर धाम से खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से भोपाल रवाना होंगे।  पीएम मोदी 3.35 बजे भोपाल एयरपोर्टपहुंचेंगे। 3.45 बजे यहां से कुशाभाऊ ठाकरे सभागार रवाना होंगे। शाम 4 से 6 बजे तक दो घंटे पार्टी के सांसद-विधायकों से चर्चा करेंगे।

 

 

शाम 6.15 बजे राजभवन रवाना होंगे। यहां रात्रि भोज और रात्रि विश्राम करेंगे।  पीएम मोदी दूसरे दिन सोमवार (24 फरवरी) सुबह 10 बजे राजभवन से इंदिरा गांधी मानव संग्रहालय रवाना होंगे। वहां ग्लोबल इनवेस्टर्स समिटि का शुभारंभ करेंगे। 11 बजे यहां से एयरपोर्ट रवाना हो जाएंगे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button