छत्तीसगढ़
एम्स के डॉक्टर ने लगाई फांसी
रायपुर (ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। राजधानी स्थित एम्स के डॉक्टर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। डॉ. रवि कुमार ने हर्षित टावर स्थित निवास में खुदकुशी की है। मौत से पहले डॉक्टर ने सुसाइड नोट भी छोड़ा है। जिसमें उसने काम के दबाव का जिक्र किया है। फ़िलहाल आमनाका थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, घटना आमानाका थाना क्षेत्र की है। डाॅक्टर रवि कुमार 26 वर्षीय एम्स में डाॅक्टर थे और हर्षित टावर के फ़्लैट नंबर-221 में रहते थे। वे मूलतः आंध्र प्रदेश के रहने वाले थे। शनिवार की देर रात उनके कमरे में उनकी लाश मिली। पंखे में बंधे फंदे पर डाॅक्टर का शव लटका हुआ था। मृत डॉक्टर के साथियों ने फोन कर इसकी सूचना आमानाका पुलिस को दी ।