छत्तीसगढ़
शाला समय में बदलाव, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

रायपुर (ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा विभाग ने राज्यभर के विद्यालयों में शनिवार को लगने वाले शाला समय में बदलाव किया है। मंत्रालय (महानदी भवन) से जारी आदेश के अनुसार अब शनिवार को सभी स्कूल निर्धारित समय पर नहीं चलेंगे, बल्कि पालीवार नए समय का पालन करेंगे।
एक पाली वाले स्कूल
जिन विद्यालयों में एक ही पाली में कक्षाएँ संचालित होती हैं, वहां शनिवार को सुबह 7:30 बजे से 11:30 बजे तक पढ़ाई होगी।
दो पाली वाले स्कूल
दो पाली में संचालित स्कूलों के लिए अलग-अलग समय तय किया गया है:
प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शालाएँ : दोपहर 12:00 बजे से 4:00 बजे तक।
