छत्तीसगढ़
बस्तर दौरे पर सीएम साय: हवाई सर्वे के बाद राहत कार्यों की करेंगे समीक्षा…

बस्तर (ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रविवार को बस्तर संभाग के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे किया। उन्होंने स्थिति का जायजा लिया और प्रभावित परिवारों को त्वरित मदद पहुंचाने के निर्देश दिए।
सीएम साय दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर जिलों का भी दौरा कर रहे हैं। इस दौरान उनके साथ वन मंत्री केदार कश्यप और राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा मौजूद हैं। हवाई सर्वे के बाद मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से दंतेवाड़ा रवाना हो गए, जहां वे राहत और बचाव अभियानों की विस्तृत समीक्षा करेंगे।

