छत्तीसगढ़रतनपुरराजनीति

जब तक मोदी प्रधानमंत्री है देश सुरक्षित हाथों में;प्रबल प्रताप जूदेव (महामाया धर्मशाला में बैठक सम्पन्न)

रतनपुर– महामाया धर्मशाला में भाजपा मंडल के कार्यकर्ताओं की बैठक प्रदेश मंत्री प्रबल प्रताप ने लेते हुए कहा कि मंडल के हर बूथ हर घर और हर मतदाता से मिलकर उन्हें भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील करना है,उन्हें बताना है कि बीते दस साल में जो कार्य हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी ने किया है वह कार्य पिछले सत्तर सालों में विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने नही किया था,
कार्यकर्ताओ की बैठक लेने से पूर्व भाजपा पदाधिकारियों से रूबरू होते हुए भारत माता के8 जयकारा लगाते हुए प्रबल प्रताप जूदेव ने पँडित दीनदयाल उपाध्याय,व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैल चित्र पर पुष्प गुच्छ अर्पण कर उन्हें नमन किया,तदोपरांत भाजपा जिला महामंत्री मोहित जायसवाल ने उपस्थित समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए मंडल के 58बूथों व 14 शक्ति केंद्रों में होने वाले बैठकों की जानकारी लेते हुए उन्हें जिम्मेदारी से कार्य करने की बात कही ताकि पुनः तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में माननीय नरेंद्र मोदी की ताजपोशी की जा सके, सम्पन्न बैठक में कोटा क्षेत्र का नेतृत्व कर रहे प्रबल बाबा ने कहा कि केंद्र शासन की जितनी भी जनकल्याणकारी योजनाएं मोदी जी ने प्रारम्भ की है उन सब का लाभ क्षेत्र की जनता को मिल रही है महतारी वंदन योजना का लाभ हर मातृशक्ति को मिला है जो भाजपा को ही चुनेंगी, श्री जूदेव ने हुंकार भरते हुए कहा कि जब तक मोदी जी हमारे देश के प्रधानमंत्री है तब तक देश सुरक्षित है मोदी जी का कोई विकल्प नही है, आप सब बताइए आप सभी उसे वोट देंगे जिन्होंने बीते 500 सालों तक प्रभु राम को टेंट में रखा था,या उसे वोट देंगे जिसने प्रभु श्री राम के मन्दिर को बनवाकर उन्हें प्रतिष्टित कराया, उन्होंने अंत मे कहा कि” श्री रामलला को रखा था जिन्होंने टेंट में
उसे पहुंचने नही जाने देंगे केंद्र में,,
मेरा बूथ सबसे मजबूत,सनातन सुरक्षित तो देश सुरक्षित,इन्ही मजबूत नारो के साथ उन्होंने भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की,
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष तिरिथ यादव,महामंत्री रोहिणी बैशवाड़े,सन्तोष तिवारी, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष दुर्गा कश्यप,पालिकाध्यक्ष घनश्याम रात्रे,लबकुश कश्यप,सुरेश सोनी,जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान,पार्षद नीतू सिंह,अनिल यादव,रविन्द्र दुबे,द्वारिका मंडलोई,ज्वाला कौशिक, सावित्री रात्रे,उषा चौहान,राजकुमारी बिसेन,सुरेखा कश्यप,प्रेमलता तम्बोली सहित भाजपा के तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button