छत्तीसगढ़बड़ी ख़बररतनपुरसड़क सुरक्षा
नशा और सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस का अभियान कर रही पैदल मार्च

रतनपुर / बिलासपुर जिले के रतनपुर थाना मे पुलिस प्रशासन के व्दारा दोनों चौक चौराहो पर पुलिस ने किया पैदल मार्च यातायात सुरक्षा को लेकर
लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

साथ ही निजात अभियान के तहत पुलिस शराब पीकर वाहन चलाने लोगों पर भी कार्यवाही कर रही है और समझाई थी जा रही है ताकि कोई दुर्घटना ना हो नशे में कोई दुर्घटना ना हो इसे ध्यान में रखकर नशे मे वाहन चलाने वाले लोगों का चालानी कार्यवाही कर फाइन भी कटा जा रहे हैं।

यह अभियान प्रशिक्षु डीएसपी रोशन आहूजा एवं रतनपुर थाना टीआई देवेश राठौर के नेतृत्व में रतनपुर पुलिस स्टॉप के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है
