Dantewada news:– जिला अस्पताल में मोतियाबिंद का 20 लोगों का हुआ ऑपरेशन ,आंखों में संक्रमण के बाद 10 को रेफर किया गया रायपुर, कांग्रेस ने दो विधायकों दो पूर्व विधायकों समेत बनाई 6 सदस्यीय जांच कमेटी

Dantewada news:– जिला अस्पताल में मोतियाबिंद के ऑपरेशन के बाद दस लोगों की आंखों में इन्फेक्शन फैल गया। उन्हें रायपुर रेफर किया गया हैं। वहीं कांग्रेस ने मामले की जांच के लिए 6 सदस्यीय जांच कमेटी बनाई हैं।
Dantewada दंतेवाडा। जिला अस्पताल दंतेवाड़ा में 20 लोगों के मोतियाबिंद का ऑपरेशन हुआ। ऑपरेशन के बाद 10 मरीजों के आंखों में इस कदर इन्फेक्शन फैल गया और संक्रमण इतना बढ़ा कि जिला अस्पताल से लोगों को रायपुर के भीमराव अंबेडकर अस्पताल रेफर करना पड़ा। मामले में कांग्रेस ने दो विधायकों,दो पूर्व विधायकों समेत 6 सदस्यीय जांच टीम बनाई है।
रायपुर में भर्ती होने के 3 घंटे के भीतर ही सभी मरीजों की आंख का दोबारा ऑपरेशन किया गया। अंबेडकर अस्पताल प्रबंधन ने सभी मरीजों को अलग वार्ड में रखा है। साथ ही उनकी निगरानी के लिए डॉक्टरों की एक टीम लगाई है। अब स्वास्थ्य विभाग ने जिला अस्पताल दन्तेवाड़ा के ऑपरेशन थिएटर को सील कर दिया है।

मितानिनों के माध्यम से सोमवार को दंतेवाड़ा जिला अस्पताल में मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए लोग पहुंचे थे उन्हें बताया गया था कि ऑपरेशन के 2 दिन बाद ही सभी को घर वापस भेज दिया जाएगा। मंगलवार को अस्पताल में सभी के आंख का ऑपरेशन किया गया। गुरुवार को 10 लोगों ने आंख में संक्रमण की शिकायत की तब गुरुवार को ही रात को 9 मरीजों को रायपुर के भीमराव अंबेडकर अस्पताल में ले जाकर भर्ती करवाया गया। एक मरीज को जगदलपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया था जिसे भी रायपुर में भर्ती करवा दिया गया है।
मामले की खबर लगते ही रायपुर के तीन नेत्र की विशेषज्ञों की टीम को दंतेवाड़ा भेजा गया है। यह मरीज को देख रहे हैं। मरीज को देखने के बाद ऑपरेशन थिएटर की बारीकी से पड़ताल की जाएगी।
जिला अस्पताल में दो दिन मोतियाबिंद के मरीजों के ऑपरेशन किए गए थे। 18 अक्टूबर को 19 मरीजों का ऑपरेशन हुआ और 22 को 20 मरीजों का ऑपरेशन हुआ। कुल 39 मरीजों का ऑपरेशन किया गया। इन दोनों ही ऑपरेशन में मरीजों की आंखों में इंफेक्शन की बात सामने आ रही है। इस मामले की जैसें ही जानकरी जिला कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी को हुई उन्होंने तत्काल रायपुर बेहतर इलाज के लिए रेफर करवाया। इधर लापरवाही के इस मामले की जांच करने के लिए टीम का गठन किया।
बताया जा रहा है कि जिला अस्पताल में 4 माइक्रोबायोलॉजिस्ट है। पर उनसे मूल काम ना लेकर दूसरे काम करवाए जा रहे हैं। जिसके चलते उन्हें ओट में वायरस पनपने की खबर नहीं लगी। मिली जानकारी के अनुसार आई ओटी पिछले 1 साल से बंद थी। ऑपरेशन से पहले सेनेटाइज करने में प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया गया जिसके चलते यह स्थिति बनी।

कांग्रेस ने बनाई जांच कमेटी:–
दंतेवाड़ा में मोतियाबिंद ऑपरेशन में हुई लापरवाही की जांच हेतु कांग्रेस ने जांच समिति का गठन किया है। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक बैज ने वरिष्ठ विधायक लखेश्वर बघेल के अध्यक्षता में 6 सदस्यीय जांच कमेटी बनाई हैं। जिसमें विधायक बस्तर लखेश्वर बघेल के अलावा बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी, दंतेवाड़ा की पूर्व विधायक देवती कर्मा, जगदलपुर के पूर्व विधायक रेखचंद जैन, संयुक्त महामंत्री पीसीसी विमल सुराना, अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी अवधेश गौतम शामिल है।