छत्तीसगढ़

नगर पंचायत के प्लेसमेंट कर्मचारी पर चुनाव प्रचार करने का आरोप, शिकायत दर्ज

बिलाईगढ़ । नगर पंचायत बिलाईगढ़ में एक प्लेसमेंट कर्मचारी के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का मामला सामने आया है। आरोप है कि कर्मचारी ने चुनाव प्रचार में सक्रिय भागीदारी की, जिसे लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी से शिकायत की गई है।

 

नगर पंचायत बिलाईगढ़ के प्लेसमेंट कर्मचारी दिनेश शर्मा के खिलाफ हितेश जायसवाल ने जिला निर्वाचन अधिकारी को शिकायत सौंपी है। शिकायत में उल्लेख किया गया है कि दिनेश शर्मा ने नगर पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी दामोदर दास दुबे के पक्ष में चुनावी रैली में भाग लिया और प्रचार सामग्री हाथ में लेकर प्रचार-प्रसार किया। इस तरह, एक सरकारी कर्मचारी होते हुए उन्होंने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया।

 

शिकायतकर्ता का दावा है कि उनके पास दिनेश शर्मा द्वारा प्रचार करते हुए वीडियो सबूत भी मौजूद हैं, जो जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किए गए हैं। उन्होंने मांग की है कि उक्त कर्मचारी के विरुद्ध उचित कार्रवाई की जाए।

 

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि जिला निर्वाचन अधिकारी इस मामले में क्या कदम उठाते हैं और क्या कार्रवाई की जाती है।

Related Articles

Back to top button