ChhattisgarhINDIAतबादलाबड़ी ख़बररायगढ़
CG ट्रांसफर न्यूज़: जनसंपर्क विभाग में अपर संचालक से लेकर लिपिकों तक के तबादले

रायपुर। छत्तीसगढ़ जनसंपर्क विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। विभाग द्वारा अपर संचालक से लेकर लिपिक स्तर तक के कुल 28 अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादला आदेश जारी किए गए हैं।


यह तबादले विभागीय कार्य प्रणाली को अधिक प्रभावी और सुव्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से किए गए हैं। तबादला सूची में प्रदेश के विभिन्न जिलों और संभागों से जुड़े अधिकारी-कर्मचारी शामिल हैं, जिससे यह स्पष्ट है कि यह बदलाव व्यापक स्तर पर किया गया है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से नवीन पदस्थापना स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।

