छत्तीसगढ़बड़ी ख़बरबिलासपुर

भाजपा नेता कर रहे पार्टी की छवि धूमिल…..


गौरेला-पेड्रा-मरवाही के  2 भाजपा नेता पार्टी की छवि कर रहे धूमिल,
एक नेता सीईओ को दे रहा धमकी-दूसरा नेता  ट्रू-कॉलर में लिखा लिया सीएम हाउस
भाजपा पार्टी अनुशासन के लिए जाना जाता है। पार्टी जनता के हितों को ध्यान में रख कर बेहतर करने का प्रयास कर रही है तो दुसरी तरफ पार्टी के कुछ नेता अपने व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए पार्टी की छवि लगातार धूमिल कर रहें है। जिले के दो नेता इन दिनों खास चर्चा में है।


ट्र-कॉलर वाला नेता…
जिले के नेता दीपक शर्मा के कारनामे एकदम अलग है। जैसे ही भाजपा सरकार प्रदेश में काबिज हुआ । उसके बाद नया मोबाइल नम्बर लेकर बड़े प्लानिक के साथ अपने ट्रू-कॉलर में दीपक शर्मा सीएम हाउस अचानक लिख गया। अब उसी नम्बर से अधिकारियों को धमकाने चमकाने का काम हो रहा है। इतना ही नहीं नेता के हौसले इतने बुलंद हो गए है कि जिले के कर्मठ अधिकारी कर्मचारियों को परेशान करते हुए आरटीआई लगा कर परेशान किया जा रहा है। उक्त नेता भाजपा मीडिया का जिला सह प्रभारी भी है। ट्रु-कॉलर की सच्चाई जानने और किस पद है दीपक शर्मा उस संबंध में जब हमने जानकारी चाहिए तो एक बार फोन में कुछ कहने से ही इंकार कर दिया। दुसरे प्रयास से दीपक शर्मा को जब पुछा गया क्या आप सीएम हाउस से बोल रहे है तो हामी भरी और कुछ बात नहीं किया । सवाल यह है कि ऐसे में जिले में पार्टी की छवि कैसे बनेगी। दीपक शर्मा एक नहीं बल्कि कई अधिकारियों को डरा धमकानें की जानकारी सामने आयी है। भाजपा के आला पदाधिकारियों से उक्त बातों की शिकायत की गई है। यहां तक के कुछ मामले थाना और कोर्ट में भी चला गया है। देखना यह होगा कि अब पार्टी इन नेताओं पर कब कार्रवाई करती है।


दुसरे नेता के भी चर्चे आप है। भाजपा के जिलाध्यक्ष कन्हैया राठौर का आडियो काफी वायरल हो रहा है। भिलाई के सेक्टर 6 में सीएमओ ने शिकायत दर्ज कराया है कि उसे ऑफिस आकर पिटाई करने की धमकी दी गई है। आडियों में इतनी भद्दी भद्दी गाली दी गई है कि साधारण व्यक्ति इस वाक्यो को सुन भी नहीं सकता। पुरी घटना 9 जून की है। सीएमओ ने इसकी लिखित शिकायत थाने में दी है और कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button