नेताओं अधिकारियों व ठेकेदारों के उपस्थिति में हुआ स्टेडियम का भूमि पूजन

जिनकी सुविधा के लिए बन रहा स्टेडियम उन्हीं की रही कमी

छत्तीसगढ़ी में एक कहावत है हर घुरवा का दिन बदलथे . ठीक उसी तरह आज कोटा डीकेपी स्कूल मैदान का भी दिन बदल रहा है जिसकी पूजा अर्चना में नेताओं. अधिकारी. एवं ठेकेदारों की उपस्थित रही । इस कार्यकम की सबसे बड़ी उपलब्धि यह थी कि जिन नगर के नागरिकों व बच्चों जिनकी प्रतिभा को निखारने के लिए स्टेडियम बनाए जाना है उन्हीं की कमी देखने को मिल रही थी । जब स्टेडियम की सौगात देने उपमुख्यमंत्री अरुण साव कोटा नगर पंचायत कोटा पहुंचे थे तब बड़ी संख्या में नगर की नागरिक उपस्थित थे . लेकिन आज वो भीड़ भूमिपूजन में दिखाई नहीं दी । जब उपमुख्यमंत्री स्टेडियम की सौगात दे रहे थे तब नगर पंचायत कोटा से 200 मीटर दूर नाका चौक में नगर कांग्रेस कमेटी विधायक को कार्यक्रम में शामिल न करने पर विरोध प्रदर्शन कर रही थी । वर्तमान समय में डीकेपी स्कूल मैदान की स्थिति अत्यंत दयनीय है मैदान का बाउंड्री वॉल विद्यालय प्रबंधन के रखरखाव के अभाव से कई जगह से टूट चुका है शाम होते ही शराबियों नशेड़ियों एवं आज सामाजिक तत्वों का डेरा बन जाता है खैर अब ट्रिपल इंजन की सरकार आने से सबसे पहला कार्य स्टेडियम निर्माण का रखा गया हैं अब देखना ये होगा कि ये ट्रिपल इंजन की सरकार कितने गति से स्टेडियम का कायाकल्प करती है …संदीप मिश्रा