Chhattisgarhकांकेरछत्तीसगढ़बड़ी ख़बर

Abujhmad Encounter: सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, पांच माओवादियों के शव बरामद, दो जवान घायल

Kanker: छत्तीसगढ़ के कांकेर और नारायणपुर जिले के जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। घने जंगलों और पहाड़ों से घिरे अबूझमाड़ के इलाके में यह कार्रवाई शुरू की गई है। पुलिस और नक्सलियों के बीच चल रही भीषण मुठभेड़ में पांच नक्सली ढेर हो चुके हैं। अबूझमाड़ के जंगलों में मुठभेड़ चल रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक, मुठभेड़ में दो जवान घायल हो गए हैं। घायल जवानों को एयर लिफ्ट कर रायपुर ले जाया गया है। एसपी आई के एलिसेला ने पुष्टि की है।

मुठभेड़ के बाद पांच नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। साथ ही मौके से कई हथियार और विस्फोटक सामान भी बरामद हुए हैं।

कांकेर डीआरजी, नारायणपुर डीआरजी बीएसएफ और एसटीएफ की संयुक्त पार्टी ने बड़ा ऑपरेशन चलाया है। पुलिस ने नक्सली प्रवक्ता अभय को घेरने के लिए यह अभियान चलाया है इसने महाराष्ट्र पुलिस की भी मदद ली जा रही है।

कांकेर पुलिस अधीक्षक इंदिरा कल्याण एलेसेला ने क्या कहा सुनिए

Related Articles

Back to top button