छत्तीसगढ़बड़ी ख़बररायपुरसुकमा

एक सप्ताह पहले बेटे के जन्मदिन पर आए थे घर एएसपी,दो दिनों बाद बेटी के जन्मदिन पर आने का था वादा,वादा रह गया अधूरा

CG:– आज नक्सली हमले में शहीद हुए एडिशनल एसपी आकाश राव गिरपूंजे पिछले सप्ताह ही बेटे के जन्मदिन पर अपने घर आए थे। 2 दिनों बाद उनकी बेटी का जन्मदिन था। उन्होंने बेटी से और परिवार से वादा किया था कि वे बेटी पीहू के जन्मदिन पर उसका जन्मदिन मनवाने घर आयेंगे। पर उनका वादा अधूरा रह गया।

Raipur रायपुर। आज नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में बहादुर एडिशनल एसपी आकाश राव गिरपून्जे शहीद हो गए। आकाश राव रायपुर के रहने वाले थे और 2013 में पीएससी के माध्यम से डीएसपी के पद पर उनकी भर्ती हुई थी। एक सप्ताह पहले ही वह बेटे का जन्मदिन मनाने परिवार के पास आए थे। 2 दिनों बाद बेटी के जन्मदिन पर वह फिर से परिवार के पास जाने वाले थे। पर परिवार से किया यह वादा हमेशा के लिए अधूरा रह गया।

आज आकाश राव गिरपूंजे नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आ गए। रविवार की देर रात नक्सलियों ने क्रेशर खदान में खड़ी पोकलेन में आगजनी की घटना को अंजाम दिया था, जानकारी मिलने के बाद सुबह कोंटा एडिशनल एसपी आकाश राव, एसडीओपी भानूप्रताप चंद्राकर और कोंटा थाना प्रभारी सोनल ग्वाला और कुछ जवान पैदल चलकर घटना स्थल पहुंचे थे। यहां नक्सलियों ने पहले से ही प्रेशर आईईडी बम लगा कर रखा था। इसमें एडिशनल एसपी आकाश राव का पैर आ गया। इस घटना में आकाश राव शहीद हो गए और घायल एसडीओपी और थाना प्रभारी को बेहतर ईलाज के लिए हेलीकॉप्टर की मदद से रायपुर भेजा गया।

जीवन परिचय:–

घटना में शहीद सुकमा के कोंटा डिवीजन के एडिशनल एसपी आकाश राव गिरपूंजे रायपुर के ईदगाह भाटा मार्ग क्रमांक 7 जिला रायपुर के रहने वाले थे। उनका जन्म 7 फरवरी 1983 को हुआ था। उनके पिता का नाम गोविंद राव गिरपूंजे और माता का नाम मंदा गिरपूँजे है। उनका विवाह स्नेहा
गिरपूंजे से हुआ था। उनका एक पुत्र सिद्धांत और एक पुत्री पीहू हैं।

उन्होंने 9 सितंबर 2013 को पुलिस अधीक्षक के पद पर ज्वाइन किया था। भर्ती के बाद सुभाष चंद्र बोस पुलिस अकादमी चंद्रपुरी में ट्रेनिंग के पश्चात रायपुर, जिला कांकेर,राजनांदगांव, मोहला–मानपुर, दुर्ग, रायपुर, महासमुंद तथा सुकमा और कोंटा के एडिशनल एसपी रहे।

उनकी शहादत पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और गृहमंत्री विजय शर्मा के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अनुसार 2 सालों तक आकाश राव पाटन के एसडीओपी रहे थे। अच्छी छवि के और मिलनसार अधिकारी थे। वहीं उनकी शहादत की खबर के बाद रायपुर एसएसपी डॉक्टर लाल उम्मेद सिंह ने भी उनके घर जा परिजनों से मुलाकात की और ढांढस बंधाया। एसएसपी लाल उम्मेद सिंह ने बताया कि वह जब एडिशनल एसपी रायपुर थे तब से आकाश राव को जानते हैं। वे एक निर्भीक अफसर थे।

बेटी से किया वादा रहा अधूरा:–

शहीद आकाश राव गिरपूंजे पिछले सप्ताह ही बेटे का जन्मदिन मनाने परिवार के पास रायपुर गए हुए थे। जन्मदिन में बेटी पीहू का दो दिनों बाद जन्मदिन था। आकाश राव ने परिवार से और बेटी से वादा किया था कि वे उससे मिलने के लिए और बर्थडे मनाने के लिए आयेंगे पर उनका बेटी से किया वादा हमेशा के लिए अधूरा रह गया।

Related Articles

Back to top button