छत्तीसगढ़सुकमासुरक्षा

नक्सलियों में सीधे टकराने की हिम्मत नहीं-बस्तर आईजी पुलिस सुंदर राज

सुकमा में माओवादियों की आईईडी विस्फोट में शहीद हुए एएसपी आकाश राव गिरपून्जे को लेकर बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने कहा कि माओवादियों द्वारा किए गए कायराना हमले में एक ऐसे वीर योद्धा को खोना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है, जो हर चुनौती का साहसपूर्वक सामना करता था. यह बलिदान हमें भावुक करता है, और साथ ही हमारे कर्तव्य के प्रति हमारे संकल्प को और अधिक दृढ़ बनाता है.

गौरतलब है कि सोमवार को सुकमा में माओवादियों की आईईडी के चपेट में आने से आकाश राव गिरपून्जे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोन्टा का निधन हो गया था. इसके अलावा कई पुलिसकर्मी घायल भी हुए.

सुंदरराज पी ने कहा कि वर्तमान समय में माओवादी संगठन पूरी तरह से हतोत्साहित और कमजोर हो चुका है, और उसमें अब सीधे सुरक्षा बलों से टकराने की भी हिम्मत नहीं बची है. इसी कारण वे हमारे जांबाज़ जवानों, वीर योद्धा और निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाकर आईईडी विस्फोट, ग्रामीणों की हत्या और सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने जैसे कायरतापूर्ण षड्यंत्र रच रहे हैं.

सुंदरराज पी ने कहा कि माओवादियों द्वारा सुरक्षा बलों के मनोबल को तोड़ने का कोई भी प्रयास नाकाम रहेगा. माओवादियों का यह कायराना षड्यंत्र हमारे हौसले को नहीं तोड़ सकता. हमारी यह अटूट प्रतिबद्धता कि हम माओवाद का समूल नाश करेंगे, पहले से कहीं अधिक मजबूत हुई है.

उन्होंने यह भी कहा कि बस्तर पुलिस के जवानों एवं अधिकारियों तथा बस्तर रेंज में तैनात समस्त सुरक्षा बलों के मनोबल को बनाए रखने के अपील के साथ बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने स्पष्ट किया कि शहीद आकाश राव गिरीपुंजे का यह सर्वोच्च बलिदान हमें प्रेरित करता है, और यह संदेश देता है कि हम तब तक नहीं रुकेंगे जब तक बस्तर को पूरी तरह नक्सल-मुक्त न कर दें.

Related Articles

Back to top button