ChhattisgarhINDIAअपराधछत्तीसगढ़बड़ी ख़बरबिलासपुर

“नाइटी-ब्रिगेड” का हमला! मास्क पहनकर आए चोर, ज्वेलरी शॉप से उड़ाई लाखों की चांदी – CCTV में कैद पूरी वारदात, देखें. Video

सोचिए अगर आधी रात को 6 लोग नाइटी पहनकर, चेहरे पर कार्टून मास्क लगाकर आपकी दुकान में घुस जाएं और लाखों की माल समेटकर रफूचक्कर हो जाएं…! ऐसा ही कुछ हुआ है बिलासपुर के मस्तूरी क्षेत्र के जयरामनगर में, जहां संजय ज्वेलर्स को टारगेट बनाकर चोरों ने अजीबोगरीब अंदाज में बड़ी चोरी को अंजाम दिया।

बिलासपुर। जिले के मस्तूरी थाना क्षेत्र के जयरामनगर में रविवार रात एक ऐसी चोरी की घटना सामने आई जिसने पूरे इलाके को हैरत में डाल दिया है। यह न केवल एक संगठित अपराध था, बल्कि जिस वेशभूषा में चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया, वह क्षेत्रवासियों और पुलिस के लिए चौंकाने वाली रही।

चोरों ने नाइटी पहनकर और चेहरे पर कार्टून मास्क लगाकर चोरी को अंजाम दिया, जिससे यह साफ होता है कि घटना पूर्व नियोजित और पूरी योजना के साथ अंजाम दी गई।

संजय ज्वेलर्स में हुई चोरी

वारदात जयरामनगर स्थित संजय ज्वेलर्स नामक प्रतिष्ठान की है। दुकान संचालक संजय सोनी के अनुसार, रविवार देर रात करीब 2 बजे चोरों के एक गिरोह ने दुकान का ताला और शटर तोड़ दिया। दुकान में प्रवेश करने के बाद चोरों ने वहां रखे चांदी के जेवरात और शो केस आइटम्स को बोरियों में भरकर चंद मिनटों में फरार हो गए।
सोमवार सुबह जब आसपास के लोगों ने दुकान का शटर टूटा देखा तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस और दुकान संचालक को दी गई। सूचना मिलते ही मस्तूरी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।

देखें Video

पुलिस ने शुरू की जांच, डॉग स्क्वॉड और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट तैनात

मस्तूरी टीआई हरीश तांडेकर ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए डॉग स्क्वॉड और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट को बुलाया गया। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि चोरों की संख्या करीब पांच थी और सभी ने अपने चेहरे छिपाने के लिए मास्क और अजीब वेशभूषा (नाइटी) का उपयोग किया था। चोरी गए सामान की कुल अनुमानित कीमत करीब 2 लाख 40 हजार रुपये आंकी गई है।

CCTV फुटेज बना पुलिस के लिए सुराग

दुकान में लगे CCTV कैमरों में पूरी घटना कैद हो गई है। फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि चोर किस तरह दुकान में दाखिल हुए, किस तरह से उन्होंने बोरियों में चांदी भरी और कितनी सफाई से वे फरार हो गए। संचालक के मुताबिक, गनीमत रही कि सोने के जेवरात रोज की तरह वे रात में घर ले गए थे, जिससे बड़ा नुकसान टल गया।

इलाके में फैली दहशत, व्यापारियों में आक्रोश

घटना के बाद पूरे जयरामनगर इलाके में दहशत का माहौल है। व्यापारियों में नाराजगी है और उन्होंने पुलिस प्रशासन से रात्रिकालीन गश्त बढ़ाने, संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी रखने और चोरी के आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है। व्यापारियों का कहना है कि इस तरह की सुनियोजित वारदात यह संकेत देती हैं कि क्षेत्र में कोई संगठित अपराधी गिरोह सक्रिय है।

व्यापारियों के लिए चेतावनी और प्रशासन के लिए चुनौती

यह घटना सिर्फ एक आपराधिक कृत्य है, बल्कि यह यह भी दर्शाती है कि अपराधी अब नएनए तरीकों से अपराध को अंजाम दे रहे हैं। नाइटी पहनना और मास्क लगाना, पुलिस को भ्रमित करने का प्रयास था। इससे स्पष्ट होता है कि अपराधी पुलिस जांच और पहचान से बचने के लिए रणनीति बना रहे हैं।

पुलिस अब आसपास के इलाके के CCTV कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और गिरोह की पहचान के लिए जांच जारी है।

Related Articles

Back to top button