छत्तीसगढ़

बाइक की ठोकर से युवक की मौत

जगदलपुर । भानपुरी थाना क्षेत्र के ग्राम सालेमेटा में रहने वाला युवक अपने घर से पैदल सामान लेने निकला, लेकिन एक बाइक सवार ने ठोकर मार दी घटना में उसे गंभीर चोटें आईं। इसके बाद उसे इलाज के लिए मेकाज में भर्ती किया गया था जहां उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि सालेमेटा निवासी कमलेश यादव 26 वर्ष 5 फरवरी की शाम 7 बजे पैदल घर से कुछ दूर स्थित किराना दुकान में सामान लेने के लिए जा रहा था, कि अचानक से पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने ठोकर मार दी थी। इलाज के दौरान मौत हो गई।

 

पेड़ से टकराई बाइक युवक की हुई मौत कोंडागांव जिले के फरसगांव थाना क्षेत्र में रहने वाले किसान की सड़क हादसे में मौत हो गई है। पुलिस के अनुसार 20 वर्षीय लखेश्वर 5 फरवरी को अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर कोटा की ओर जा रहा था कि अचानक रास्ते में पड़ने वाले जंगल के मोड़ में मोटरसाइकिल पेड़ से जा टकराई। घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया उसे इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र फरसगांव लाया गया। उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए पहले डाक्टरों ने उसे कोंडागांव रेफर किया। मेकॉज में मौत हो गई।

Related Articles

Back to top button