
रायपुर। बलौदा बाजार में हिंसा रोकने में नाकाम तत्कालीन कलेक्टर कुमार लाल चौहान और एसपी सदानंद कुमार को राज्य सरकार ने निलंबित कर दिया है। यहां आक्रोशित भीड़ ने हाथों में तलवार लाठी डंडे लेकर कलेक्टर व एसपी कार्यालय को आग लगा दिया था।

सैकड़ो गाड़ियां जला दी थी। साथ ही राहगीरों से मारपीट भी की थी। देश की आन बान शान माने जाने वाले तिरंगा झंडा को उतारकर सफेद झंडा लहरा दिया था। कलेक्टर एसपी को पहले सरकार ने जिले से हटा दिया था। अब आईपीएस सदानंद कुमार व कुमार लाल चौहान को निलंबित कर दिया गया है।
