
रतनपुर
रतनपुर।ऐतिहासिक एवं पौराणिक नगरी रतनपुर में महाशिवरात्रि के मौक़े पर शिव भक्तों की भारी भीड़ जुटने की उम्मीद है। जिसको लेकर तैयारी की गई है। शिव भक्तों को असुविधा से बचाने के लिए पुलिस ने पैदल मार्च किया।

रतनपुर थाना के प्रभारी प्रशिक्षु आईपीएस अजय कुमार ने जवानों के साथ पैदल गश्त किया। उन्होंने बताया कि ट्रैफ़िक व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए व्यापारियों को अपना सामान सड़क से हटाने के निर्देश दिये गये है ताकि बूढ़ा महादेव के दर्शन के लिए आने वाले शिव भक्तों को परेशानी ना हो।

हम आपको बता दें कि रामटेकरी के ठीक नीचे स्थापित है वृद्धेश्वरनाथ महादेवा लोक मान्यता के अनुसार इसे बूढा महादेव भी कहते हैं। वृद्धेश्वरनाथ महादेव मंदिर में स्थापित शिवलिंग स्वंयभू है।