छत्तीसगढ़देशधमतरी

बगदेही में दो दिवसीय कबड्डी खेल प्रतियोगिता का हुआ समापन, नारी के कबड्डी टीम ने मारी बाजी..


दीपक कुमार
धमतरी। जिले के बगदेही गांव में चल रहे दो दिवसीय कबड्डी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि त्रिलोकचंद जैन जिला महामंत्री भाजपा , विशेष अतिथि सरपंच रामचन्द्र साहू मुख्य रूप से शिरकत की। इस दौरान विजेता टीम को इनाम देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता का आयोजन समस्त ग्रामवासी बगदेही और सी जी स्टार क्लब बगदेही के तत्वावधान में आयोजित किया गया।

कबड्डी प्रतियोगिता में क्षेत्र के लगभग 32 टीमों ने भाग लिया। प्रथम इनाम ₹ 10000, द्वितीय ₹ 8000,तृतीया ₹6000, एवं चतुर्थ ₹4000 इनाम रहा। जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले ग्राम  नारी के कबड्डी टीम, वही द्वितीय स्थान रावेली रायपुर और तृतीय स्थान अछोटा कबड्डी टीम एवं चतुर्थ स्थान कातलबोड़ कबड्डी टीम रहा। इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने अपने जौहर दिखाकर आए हुए दर्शकों का मनोरजन किया। इस दौरान त्रिलोकचंद जैन ने खिलाड़ियों एवं दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा कि खिलाड़ी खेल को खेल की भावना से खेलें। खेलों से भाईचारे एवं प्यार प्रेम का बढ़ावा मिलता है। उन्होंने सीजी स्टार क्लब बगदेही का धन्यवाद करते हुए कहा कि हर गाव में इस प्रकार के खेल आयोजित होने चाहिए, जिससे रास्ता भटक चुके युवाओं को सही मार्ग दर्शन मिल सके। वहीं गांव के सरपंच रामचंद्र साहू ने अपने भाव प्रकट करते हुये कहा की कबड्डी खेल से शारीरिक तंदुरुस्ती और शारीरिक विकास होता हैं। इस दौरान उन्होंने विभिन्न ग्राम से आए हुए खिलाड़ी बंधुओ से आपसी मेल जोल तथा मित्रता का भाव जागृत होने की बात कहीं। उन्होंने आगे कहा विलुप्त खेल को बचाए रखना हम सब की जिम्मेदारी है तथा सफल आयोजन के लिए आयोजक समिति एवं समस्त ग्रामवासियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। जिसके बाद विजेता टीम को नकद इनाम और सम्मानित पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से त्रिलोकचंद जैन जिला महामंत्री भाजपा, सरपंच रामचन्द्र साहू, नरसिंह साहू उपसरपंच, करण सिंह ध्रुव, नोहर साहू, हरिश्चंद साहू, हरिहर दानी, डॉ नरेश साहू, डॉ उमाशंकर, माधव देव दानी, गैंधर ध्रुव, योगेश्वर साहू, अनकराम साहू, ईश्वर राम साहू, युवराज साहू, जितेंद्र साहू, निलेश साहू, गिरिराज ठाकुर, देवेन्द्र ध्रुव एवं सी जी स्टार क्लब बगदेही समेत ग्रामवासी मौजूद रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button