कोरबा छत्तीसगढ़

लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरना पुलिस का दायित्व : आईजी


सभी तरह के सामाजिक अपराधों पर कठोरता से अंकुश लगा रहे  
कोरबा । बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला अपनी पदस्थापना के बाद पहली बार कोरबा प्रवास पर पहुंचे। पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचने पर सलामी देकर उनका स्वागत किया गया। एसपी ने कार्यालय द्वार पर पुष्पगुच्छ भेंट कर अगुवानी की। आईजी ने कार्यालय सभागार में पुलिस अधिकारियों और थाना-चौकी प्रभारियों की बैठक लेकर निर्देश दिए। इस दौरान मीडिया से संक्षिप्त चर्चा में आईजी ने कहा कि मिनी भारत कोरबा में वर्तमान एसपी सिद्धार्थ तिवारी कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए बेहतर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस से लोगों की अपेक्षाएं कुछ ज्यादा होती हैं, ऐसे में पुलिस का दायित्व बनता है कि वे लोगों की अपेक्षाओं पर खुद को खरा साबित करें। उन्होंने कहा कि बेसिक पुलिसिंग में हमेशा बेहतर करने की गुंजाईश रहती है और जिला एसपी इसके लिए प्रयास कर रहे हैं। सट्टा, जुआ शराब जैसे तमाम तरह के सामाजिक अपराधों पर कठोरता से अंकुश लगाने का कार्य शासन के निर्देश अनुसार किया जा रहा है। कोरबा एसपी द्वारा लगातार की जा रही कार्रवाई और प्राथमिकता को आईजी ने सराहा। जिले में हर साल 300 से अधिक लोगों की जान सडक़ दुर्घटना में जाने की जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस की कोशिश है कि इसमें कम से कम 10 प्रतिशत की कमी लायी जा सके। सायबर अपराध की रोकथाम के लिए कहा कि जिला स्तर पर सायबर की टीम बनी हुई है, हाल ही में बिलासपुर में रेंज स्तर पर सायबर थाना शुरू हुआ है। सायबर के आधुनिक संसाधनों के लिए मुख्यालय स्तर पर भी कार्य हो रहा है और विशेषज्ञ कर्मियों को प्रशिक्षण देने के लिए आयोजन भी हो रहे हैं। सायबर अपराधों को डिटेक्ट करने के लिए आवश्यक उपकरण भी उपलब्ध कराने का प्रयास हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *