कोरबा छत्तीसगढ़

डॉयल 112 के कर्मियों पर हमला, 3 आरोपी गिरफ्तार


कोरबा। सडक़ पर बेतरतीब ढंग से वाहन चला रहे ट्रैक्टर चालक को समझाइश देने पर डॉयल 112 के जवानों के साथ मारपीट की गई। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल दाखिल करा दिया है।
जानकारी के अनुसार डॉयल 112 वाहन में आरक्षक हरमेश खुंटे व चालक देवेन्द्र कुमार रात्रे इवेन्ट पूर्ण कर वापस लौट रहे थे कि बगदर-चिचौली मार्ग में ट्रेक्टर के ड्रायवर द्वारा लहराकर गाड़ी चलाने एवं साईड देने के बात पर ट्रेक्टर को रोककर उसके ड्रायवर प्रफुल्ल अनंत को समझाईश दी जा रही थी। इस दौरान प्रफुल्ल अपने भाई प्रज्वलित अनंत को मोबाईल कर मौके पर बुला लिया। प्रज्वलित अनंत जानबूझकर ऑन ड्यूटी पुलिस आरक्षक को वर्दी पहन कर दादा बन गए हो कहकर झूमा झटकी करने लगा। प्रफुल्ल अनंत और साथी जितेन्द्र भारद्वाज गाली-गलौज करते हुए डण्डा से आरक्षक व चालक से मारपीट करने लगे। प्रज्वलित अनंत पत्थर उठाकर आरक्षक के ऊपर फंेककर वार कर दिया जिससे हरमेश खुटे गंभीर रूप से घायल हो गया और आरोपी फरार हो गए।
घटना में प्रार्थी देवेन्द्र रात्रे की रिपोर्ट पर थाना उरगा में आरोपी प्रज्वलीत अनंत, महेश कंवर व अमित यादव के विरूध्द धारा 186, 294, 332, 353, 506, 34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान ज्ञात हुआ कि घटना दिनांक को बगदर नदी से रेत निकालने के लिये रसौट, सक्तीगुड़ी, पड़रिया, बोकरामुड़ा क्षेत्र के लोग गये थे, जिसमें जितेन्द्र भारद्वाज, चारपारा का अदित्य पटेल, पड़रिया का लक्ष्मण पटेल और बलौदा का अमित यादव व अन्य सात आठ ट्रेक्टर वाले शामिल थे। इनके द्वारा जानकारी मिली कि जितेन्द्र भारद्वाज, प्रफुल्ल व प्रज्वलीत अनंत द्वारा ही पुलिस वालों से मारपीट किया गया है। उपस्थित गवाहों, चश्मदीद गवाह के कथन पर आरोपी प्रज्वलीत अनंत, प्रफुल्ल अनंत व जितेन्द्र भारद्वाज के द्वारा ही आहत आरक्षक हरमेश खुंटे से मारपीट करना पूर्णत: स्पष्ट होने से एफआईआर से आरोपी महेश कंवर व अमित यादव का नाम पृथक कर आरोपी प्रफुल्ल अनंत व आरोपी जितेन्द्र भारद्वाज का नाम जोड़ा गया। आरोपियों ने अपराध स्वीकार कर घटना में प्रयुक्त पत्थर, मोटरसायकल, गेड़ा (डंडा) व ट्रेक्टर बरामद कराकर जप्त कराया। आरोपियों प्रज्वलीत अनंत पिता विद्याशंकर 28 वर्ष निवासी रसोटा थाना बलौदा, प्रफुल्ल अनंत पिता विद्याशंकर 26 वर्ष व जितेन्द्र भारद्वाज पिता फेंकूराम 23 वर्ष ग्राम बोकरामुड़ा थाना बलौदा को जेल दाखिल करा दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *