कोरबा छत्तीसगढ़

राताखार के गुरुघासीदास जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए मंत्री लखनलाल 



कोरबा। राताखार में गुरुघासीदास की जयंती मनाई गई। मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन, अध्यक्षता महापौर राजकिशोर प्रसाद और विशिष्ट अतिथि में पार्षद रविसिंह चंदेल, सिस्टा के केन्द्रीय अध्यक्ष आरपी खाण्डे, केपी पाटले और श्रीमती सुनीता पाटले, प्रफुल्ल तिवारी, नरेन्द्र थे। 
लखनलाल देवांगन ने गुरु की प्रतिमा और जैतखाम की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान सबसे ज्यादा लीड और वोटों से मुझे राताखार की जनता ने अपना आशीर्वाद दिया है। कार्यक्रम में चौका-पूजा आरती के साथ पंथी नृत्य और सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया। अनुसूचित जाति मोर्चा पदाधिकारी श्रीमती सुनीता पाटले, सरजू अजय, जय कुमार लहरे, गयादास पात्रे, सचिव कुर्रे, राजेश बघेल, मोहर खाण्डे, राजकुमार मिरी, रोशन दिवाकर, रमेश पात्रे, सुमन खाण्डे, रामप्रसाद, सत्यप्रकाश, रामेश्वर, विक्रम, आकाश, प्रहलाद, लक्ष्मी, संतोष, ओमप्रकाश, जगमोहन, कुंवर सिंह, शिवचरण, खेमसिंह, संतोष मिरी, देवेन्द्र कुर्रे, रोशन, ममता खाण्डे, मानसिंह सोनवानी, चंद्रिका कुर्रे सहित समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान सतनाम युवा पंथी पार्टी राताखार को गुरुपर्व शोभायात्रा के दिन पॉम मॉल के सामने पंथी नृत्य की बेहतर प्रस्तुति के लिए प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *