कोरबा छत्तीसगढ़

अभियंता दिवस पर याद किए गए डॉ. विश्वेश्वरैय्या


अप्पू गार्डन स्थित प्रतिमा के समक्ष इंजीनियरों ने किया माल्यार्पण 

कोरबा। देश को आधुनिक रूप से तैयार रखने और टेक्नोलॉजी के साथ कदमताल मिलाने का श्रेय इंजीनियर्स को ही जाता है। तकनीक के विकास और नए अविष्कार के साथ जीवन को सुविधाजनक बनाने में इनका बड़ा योगदान होता है। 
डॉ. मोक्षगुण्डम विश्वेश्वरैय्या के जन्मदिवस 15 सितंबर को इंजीनियर्स दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस कार्यक्रम के तहत ही जिले के सभी इंजीनियर्स के द्वारा अप्पू गार्डन सीएसईबी चौक स्थित डॉ. मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैय्या की प्रतिमा के समक्ष माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया। छत्तीसगढ़ डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन, कोरबा एवं इंजीनियर्स एंड आर्किटेक्ट एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में पुष्पांजलि अर्पित कर प्रशांति वृद्धाश्रम सर्वमंगला मंदिर में दैनिक उपयोग की सामग्री का वितरण किया गया। इस अवसर पर इंजीनियर्स एलएल द्विवेदी, रामनरेश दुबे, गोरेलाल साहू, झीलन प्रसाद कुर्रे, डीसी सोनकर, प्रदीप कश्यप, अशोक सिंह, अल्का उपाध्याय, महेन्द्र धीर्रे, संतोष नायक, एमएन सरकार, एनके नाथ, राकेश मसीह, लीलाधर पटेल, यशवंत जोगी, योगेश राठौर, पियूष राजपूत, सुनील सोनी, अभय मिंज, विजय गोयल, रमेश कुमार सूर्यवंशी, सुनील तांडे, प्रमोद जगत, विनोद गोंड, अखिलेश शुक्ला, एचआर बघेल, एमके वर्मा, भूषण उरांव, राहुल मिश्रा उपस्थित थे।
छत्तीसगढ़ डिग्री इंजीनियर्स एसोसिएशन के संरक्षक नयन रंजन चौधरी, केटीपीएस कोरबा पूर्र्व, सीएसईबी कोरबा पश्चिम, डीएसपीएम कोरबा पूर्व, सीएसईबी आरक्षित वर्ग अधिकारी एवं कर्मचारी संघ के समस्त इंजीनियर्स राजकुमार रात्रे, बालेश्वर अनंत, अमित भारद्वाज, सोनित कुमार, बरूण धृतलहरे, मंजूलता चौहान, हेमलता जांगड़े, विशाल केलकर, आरके चौहान, संतोष नाग, श्री तिर्की ने भी डॉ. मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैय्या को उनके जन्मदिवस पर याद किया। रविन्द्र सांस्कृतिक भवन कोरबा पश्चिम में प्रबंध निदेशक एसके कटियार की उपस्थिति में अभियंता दिवस मनाया गया।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *