छत्तीसगढ़

गुणवत्ताहीन गोठान का छत हवा में ढहा



कोरबा। विकासखंड कटघोरा अंतर्गत ग्राम पंचायत लोतलोता में राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना के तहत बनाए गये गोठान गुणवत्ताहीन बनाए जाने से तेज हवा से भरभरा कर गिर गया। गोठान गिरने से निर्माण की जांच की मांग उठने लगी है। बताया जा रहा है कि लाखों रूपये खर्च कर दो माह पहले गोठान बनाया गया था जिसमें ग्राम की महिला समूह द्वारा गोबर खरीदी की जा रही थी। शुक्रवार को सुबह हवा चलने से पूरा गोठान छत भरभराकर गिर गया। ग्रामीणों का कहना है गोठान का निर्माण पंचायत स्तर पर किया जाना था परंतु जनपद अधिकारी और सरंपच मिलकर अपने चित परिचित को ठेका दे दिए थे और गुणवत्ताहीन कार्य हुआ। महिला समूह का कहना है गोठान गिरने से गोबर खरीदने का कार्य प्रभावित होगा। गोठान कार्य की निष्पक्ष जांच किये जाने की मांग उठने लगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *