छत्तीसगढ़

बिजली के खंभों को काटकर बेचने वाला गिरोह पकड़ाया


कोरबा। बिजली के खंभों को काटकर बेचने के काम में लगे एक गिरोह को उरगा थाना व सायबर सेल प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने पकड़ा है। निरीक्षक सनत सोनवानी ने बताया कि 21 फरवरी को विजय कुमार बैरागी सुरक्षा गार्ड लैंको ने रिवर इंटक कुदुरमाल से सूचना दिया कि कुछ चोर गैस कटर में लैंको प्लांट का लोहे का खंभा  को काटकर बोलेरो पिकप क्रमांक सीजी-12बीजी-0831, स्कॉर्पियो वाहन सीजी-12बीजी-9736 में चोरी कर ले जा रहे हैं। सूचना से पुलिस अधीक्षक उदय किरण को अवगत कराते हुए तत्काल पुलिस एवं लैंको सुरक्षा गार्ड के द्वारा कुदुरमाल में  उक्त दबिश देकर दोनों वाहनों को पकड़ा गया। वाहन में 5 व्यक्ति बैठे मिले जिसे पूछताछ करने पर अपना नाम राजेश पटेल उर्फ सनोज कुमार पटेल पिता मनमोहन 24 वर्ष ग्राम भिलाईखुर्द, ओम प्रकाश पटेल पिता जनक राम 21 वर्ष ग्राम दादरखुर्द, राजेश पटेल पिता राजकुमार 26 वर्ष भिलाईखुर्द, विकास पटेल पिता स्व. बलराम 23 वर्ष दादरखुर्द एवं संदीप यादव पिता साखन यादव 20 वर्ष दादरखुर्द मानिकपुर बताया। स्कार्पियो एवं बोलेरो पिकअप वाहन में गैस कटर, गैस सिलेंडर एवं 5 नग कटा हुआ लोहे का खंभा मिला। आरोपियों ने बताया कि लैंको प्लांट के लोहे के खंभे को गैस कटर से काटकर चोरी किए है। आरोपियों के विरुद्ध थाना उरगा में धारा 379, 34 भादवि के तहत जुर्म दर्ज कर सभी को न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल करा दिया गया। उक्त कार्यवाही में उरगा थाना व सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक सनत सोनवानी, उपनिरीक्षक आनंद कुमार साहू, एएसआई बलीराम निराला, प्रधान आरक्षक विमल राठौर, आरक्षक रामकुमार पटेल, नितेश तिवारी, वीरेंद्र आनंद, राजकुमार पटेल, घनश्याम, प्रदीप राठौर, एवं अमन कुमार की अहम भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *