छत्तीसगढ़

दो ट्रकों में भिड़ंत, एक चालक की मौत, दूसरा फरार


कोरबा। कटघोरा-बिलासपुर मार्ग में ग्राम कसनिया के पास काँटाघर के सामने गुरुवार-शुक्रवार की मध्य रात लगभग 1.30 बजे कोयला व धान परिवहन में लगे दो ट्रकों में भिड़ंत हो गई। गंभीर चोट लगने के कारण धान परिवहन में लगे शिव गुरु ट्रांसपोर्ट कंपनी की ट्रक के चालक की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार रात के वक्त धान की बोरियों से लदा ट्रक बिलासपुर से कोरबा की ओर आ रहा था और कोरबा से कोयला लेकर बिलासपुर की ओर दूसरा ट्रक जा रहा था। धान लदा ट्रक वजन कराने के लिए कांटा घर की ओर जाने के लिए सड़क पार कर रहा था कि कोयला लदा ट्रक भी उसी समय रास्ते से गुजरा और जब तक दोनों वाहनों के चालक अपनी दिशा समझ पाते कि हादसा हो गया। धान लदे ट्रक का चालक घायल अवस्था में केबिन में ही फंस कर जीवन के लिए संघर्ष करता रहा। सूचना उपरांत घटनास्थल पहुंचे डायल 112 की टीम, कटघोरा थाना प्रभारी निरीक्षक अश्वनी राठौर के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों के द्वारा स्थानीय लोगों के सहयोग से हाइड्रा व कटर की मदद से काफी मशक्कत कर चालक को आज सुबह 5 बजे निकाला जा सका। केबिन से निकाले जाने तक उसकी सांसें चल रही थीं। उसे एम्बुलेंस के जरिये अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में मौत हो गई। हादसे के बाद कोयला ट्रक का चालक भाग निकला। टीआई अश्वनी राठौर ने बताया कि मृतक के बारे में जानकारी एकत्र की जा रही है ताकि उसके परिजनों को सूचित किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *