छत्तीसगढ़

स्कूलों में पहुंच रहा पुलिस का निजात अभियान



कोरबा। जिला पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के द्वारा नशा के विरुद्ध चलाया जा रहा जागरुकता अभियान लगातार जारी है। अभियान के तहत पुलिस के अधिकारी व कर्मी विभिन्न स्कूलों में पहुंचकर विद्यार्थियों को न सिर्फ नशा बल्कि महिलाओं और बच्चों से संबंधित अपराधों, पाक्सो एक्ट, साईबर अपराध, यातायात नियमों के प्रति भी जागरूक कर रहे हैं। सरकार द्वारा प्रारंभ किए गए हमर बेटी-हमर मान अभियान की जानकारी देते हुए महिलाओं और युवतियों की सुरक्षा के लिए बनाए गए अभिव्यक्ति एप के बारे में बताया जा रहा है। पुलिस से सीधे रूबरू होकर विद्यार्थी एवं शिक्षकगण अपनी जिज्ञासाओं का समाधान भी कर रहे हंै। पुलिस के निजात अभियान को सराहना भी मिल रही है। 
निजात अभियान की कड़ी में थाना कोतवाली के सामने शासकीय माध्यमिक शाला कोरबा टाउन में जागरूकता कार्यक्रम किया गया। कक्षा छठवीं एवं आठवीं के लगभग 150 विद्यार्थियों एवं स्टाफ को हमर बेटी हमर मान, अभिव्यक्ति एप, साइबर क्राइम, गुड टच बैड टच, ट्रैफिक नियमों के बारे में विस्तृत जानकारी देकर नाबालिक बच्चों को चलाने के लिए वाहन नहीं देने के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा विद्यालय से पुराना बस स्टैंड, इतवारी बाजार, रानी रोड होते हुए जागरूकता रैली निकाली गई। कुसमुंडा पुलिस द्वारा ग्राम बिरदा हाई स्कूल में साइबर क्राइम, गुड टच बैड टच, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम की जानकारी दी गई। करतला थाना क्षेत्र के ग्राम कुदमुरा स्थित हायर सेकेंडरी स्कूल में लगभग 400 विद्यार्थियों एवं स्टाफ को जागरूक किया गया। इन्हें नशे से होने वाले नुकसान के बारे में बताकर नशे से दूर रहने और बुराईयों से बचने प्रेरित किया गया। थाना बालको क्षेत्र के शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला सेक्टर 5 में जागरूकता कार्यक्रम कर लगभग 200 विद्यार्थियों एवं स्टाफ को आवश्यक जानकारियां दी गई। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *