अपराध छत्तीसगढ़

सीएसईबी पावर प्लांट से चोरी मामले में फरार मुख्य आरोपी राजा व साथी गिरफ्तार



कोरबा। सीएसईबी कोरबा पूर्व पावर प्लांट से हुई चोरी के मामले में पुलिस सहायता केंद्र से फरार आरोपी और उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया गया है। 
गौरतलब है कि 18 नवंबर की रात सीएसईबी कोरबा पूर्व के बंद पड़े 200 मेगावाट पावर प्लांट में राजा खान के नेतृत्व में बड़ी संख्या में चोरों ने घुसकर ताला तोड़कर मेटल स्टोर से मेटल का कबाड़ चोरी किया था। चोरों के द्वारा यहां के 3 सुरक्षा गार्डों को बंधक बनाकर वारदात को अंजाम दिया गया था जिसमें से 3 आरोपी रन सिंह, दिलेश्वर कुमार तथा रोहन कुमार को उसी रात गिरफ्तार कर लिया गया किंतु मुख्य आरोपी राजा खान फरार हो गया था। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा राजा खान के फरार होने को गंभीरता से लेकर गिरफ्तारी हेतु टीम गठित किया गया। सायबर पुलिस की टीम ने राजा खान को 22 नवंबर की रात कुसमुण्डा क्षेत्र से पकड़कर सीएसईबी पुलिस के सुपुर्द किया लेकिन कुछ घंटे के बाद ही वह हथकड़ी खोलकर चौकी से फरार हो गया। उसकी तलाश लगातार की जा रही थी कि मुखबिर ने राजा खान व उसके साथी यशवंत उर्फ काजू पटेल के बारे में ग्राम चाकाबुड़ा के जंगल में तीन-चार दिन से रहने की जानकारी दी। सूचना पर सहायक उप निरीक्षक मनोज मिश्रा, आरक्षक तिलक पटेल, जयप्रकाश यादव की टीम ने चाकाबुडा जंगल में दबिश देकर फरार आरोपी फिरोज उर्फ राजा खान पिता हसन खान 30 वर्ष निवासी कुसमुंडा गेवरा बस्ती को घेराबंदी कर पकड़ा। यशवंत उर्फ काजू पटेल पिता जगदीश पटेल 25 वर्ष निवासी सुराकछार थाना बांकीमोंगारा को भी पकड़ा गया। पूछताछ करने पर उक्त मामले में राजा खान के साथ शामिल रहकर चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों ने खुलासा किया कि सीएसईबी प्लांट में सुरक्षा गार्ड उपलब्ध कराने वाले हरेराम और जयराम द्वारा चोरी करने में मदद की गई थी एवं इन्हीं दोनों के  द्वारा षड्यंत्र रच कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। आरोपियों की निशानदेही पर लगभग 3 टन तांबा कॉपर वायर तथा  एक लोहे का धारदार खुखरीनुमा हथियार जप्त किया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *