छत्तीसगढ़

हाथी प्रभावित झमरो बाई के घर पहुंचे विधायक केरकेट्टा


कोरबा। पाली-तानाखार विधायक एवं मुख्यमंत्री अधोसंरचना के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री दर्जा मोहित राम केरकेट्टा अपने सघन दौरा कार्यक्रम के तहत गांव-गांव पहुंच रहे हैं। विधायक पोंडी उपरोड़ा ब्लॉक के सुदूर अंचल विधानसभा के आखिरी छोर पसान क्षेत्र के ग्राम पंचायत तेलियामार के आश्रित मोहल्ला तलवामुड़ा पहुंचे। यहां हाथियों के द्वारा श्रीमति झमरोबाई पति स्व. बुद्धु राम उरांव तथा सुंदरलाल पिता जगबीर ख़लखो के मकान को तोड़कर चावल व धान को खाकर बहुत नुकसान पहुँचाया है। दौरे पर निकले विधायक को जैसे ही लोगों के द्वारा इसका पता चला तो वे वन विभाग के अधिकारियों के साथ हाथी प्रभावित परिवार वालों से मिलने पहुंचे। उन्हें हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन विधायक ने दिया तथा वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पीड़ित परिवार को हर संभव मुवावजा मिलना चाहिए।
इस अवसर पर विधायक ने ग्रामीणों को टॉर्च का वितरण भी किया। विधायक के साथ विधायक प्रतिनिधि आनंद मित्तल, जुनैद खान, रमा, मानमती, सरोज अग्रवाल, शासत्री भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *