छत्तीसगढ़

विधायक व कलेक्टर ने धान खरीदी केंद्र हरदीबाजार का किया निरीक्षण


भू-अर्जन से संबंधित समस्याओं की जानकारी लेकर त्वरित निराकरण के दिये निर्देश
कोरबा। कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक पुरूषोत्तम कंवर और कलेक्टर संजीव झा बुधवार को जनपद पंचायत पाली के अंतर्गत ग्राम पंचायत हरदीबाजार में भू-अर्जन से संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए आयोजित विशेष राजस्व शिविर में शामिल हुए। विधायक और कलेक्टर ने हरदीबाजार के पंचायत भवन में आयोजित राजस्व निराकरण शिविर में शामिल होकर मौजूद लोगों की समस्याओं और सुझावों की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने हरदीबाजार और आसपास गांवो के किसानों के भू-अर्जन से संबंधित समस्याओं के त्वरित निराकरण के निर्देश अधिकारियों को दिए। साथ ही एसईसीएल द्वारा किए गए भू-अर्जन के प्रकरणों में मुआवजा वितरण के समस्याओं को सुलझाने के लिए जरूरी सलाह भी दिये। कलेक्टर ने फौती, बंटवारा के लिए लंबित प्रकरणों को तेजी से निराकृत कर मुआवजा वितरण में आवश्यक सहयोग करने के निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिये। हरदीबाजार में आयोजित विशेष राजस्व शिविर में नागरिकों से अलग-अलग काउंटर के माध्यम से नामांकन, बंटवारा, फौती, सीमांकन आदि से संबंधित आवेदन लिए गए। कलेक्टर ने शिविर में प्राप्त आवेदनों को प्राथमिकता में लेते हुए त्वरित निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस दौरान अपर कलेक्टर विजेंद्र पाटले, जिला पंचायत सीईओ नूतन कंवर, एसडीएम पाली मनोज खाण्डे, तहसीलदार हरदीबाजार रवि राठौर सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
0 किसानों को पैरा दान के लिए किया प्रेरित
कटघोरा विधायक पुरूषोत्तम कंवर व कलेक्टर संजीव झा ने हरदीबाजार धान खरीदी केंद्र का औचक निरीक्षण किया। खरीदी केंद्र में पहुंचकर धान खरीदी के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही खरीदी केंद्र में किसानों की सुविधाओं के लिए की गई व्यवस्थाओं, धान की आवक,  बारदानों की उपलब्धता, केंद्र में हमालों की उपलब्धता और किसान पंजीयन के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि गौठानों में पैरा दान करने से गांवों के मवेशियों के लिए वर्ष भर चारे की उपलब्धता होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *