छत्तीसगढ़

आदिवासियों के बीच संवेदना ने बांटे गर्म कपड़े और सामग्रियां

कोरबा। समाज सेवा के क्षेत्र में काम कर रही संवेदना की टीम ने वनांचल लबेद पंचायत के अंतर्गत ग्राम वीरगांव जाकर कोरवा जनजाति परिवारों का सहयोग किया। ग्रामीणों ने संवेदना परिवार के सदस्यों का स्वागत किया और दृष्टिहीन रामेश्वर के द्वारा स्वागत गीत गाया। संवेदना के संस्थापक एवं अध्यक्ष श्रीजीत नायर ने ग्रामीणों को सफाई और स्वास्थ्य की जानकारी दी। यहां बच्चों को चप्पल, कपड़े, मंकी टोपी, मोज़े एवं टोस्ट, ब्रेड, बिस्किट, मिक्चर दिए। महिलाओं को चप्पल, मोजे, कम्बल, साड़ी, क्रीम, तेल साबुन दिया गया। पुरुषों को भी कम्बल, कपड़े, मोजे और कान पट्टी के साथ दैनिक उपयोग का सामान दिया गया। इस कार्य में उरगा थाना प्रभारी निरीक्षक सनत सोनवानी एवं महिला पटवारी ग्रुप, महिला सदस्य एवं भोला यादव रामपुर, धीरेन्द्र द्विवेदी की तरफ से कम्बल, चप्पल, मोजे एवं दैनिक उपयोगी के सामान उपलब्ध गए थे। नीलम, शोभा की तरफ से आर्थिक मदद किया गया। नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी सुनील वर्मा, एसईसीएल से सुनील कश्यप, प्रवीण, नीलम लकड़ा, शोभा, डीपीएस की शिक्षिका विनिशा क्लाक, गायत्री देवांगन का भी महत्वपूर्ण सहयोग रहा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *