छत्तीसगढ़

35 लीटर अवैध शराब जप्त, 4 विक्रेता गिरफ्तार 

कोरबा। निजात अभियान के तहत उरगा थाना, पाली थाना व हरदीबाजार चौकी पुलिस ने कार्यवाही करते हुए अवैध शराब के 4 मामले दर्ज किए हैं। उरगा थाना प्रभारी निरीक्षक सनत सोनवानी ने बताया कि ग्राम खोड्डल में मोहर साय जांगड़े पिता दर्शन प्रसाद 37 वर्ष के द्वारा अवैध कच्ची महुआ शराब बनाकर बिक्री करने की सूचना मिली थी। मौके पर दबिश देकर 7 लीटर शराब जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में प्रधान आरक्षक विमल राठौर, आरक्षक रामकुमार पाटले, सैनिक शांतनु राजवाड़े की भूमिका रही। 
इसी तरह हरदीबाजार चौकी प्रभारी एसआई मयंक मिश्रा ने बताया कि ग्राम उतरदा भदरापारा निवासी राजू जगत के द्वारा अवैध महुआ शराब रखकर बिक्री करने की सूचना पर कार्यवाही करते हुए उसके कब्जे से 8 लीटर देशी महुआ शराब कीमती 800 रूपये बरामद किया गया। अन्य मामले में ग्राम भिलाईबाजार निवासी सुनील कुमार घसिया द्वारा बाजार मोहल्ला भिलाईबाजार में अवैध महुआ शराब बिक्री करने की सूचना पर 9 लीटर देशी महुआ शराब कीमती 900 रूपये को जप्त किया गया। आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) के तहत जुर्म दर्ज किया गया है। उपरोक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी के नेतृत्व में एएसआई विजय सिंह, प्रधान आरक्षक राजेन्द्र साय, आरक्षक प्रवीण राजवाड़े, कमल कैवर्त, गौतम पटेल, गौकरण श्याम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इसी कड़ी में पाली थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव के नेतृत्व में निजात अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए ग्राम लबदापारा पोड़ी निवासी नुतेन्द्र कश्यप पिता अर्जुन लाल 35 वर्ष के कब्जे से 11 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त की गई है। आरोपी के द्वारा अवैध शराब बिक्री करने के लिए घर के बाड़ी में छिपाकर रखा गया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *