छत्तीसगढ़

कुएं में गिरे 11 फिट लंबे किंग कोबरा का किया गया रेस्क्यू

कोरबा। कोरबा जिले में आए दिन अलग अलग क्षेत्रों से किंग कोबरा दिखने की जानकारी मिलते रहती हैं ऐसा ही आज बालको के बेला गांव में एक किंग कोबरा कूवे में गिरने की जानकारी स्नेक रेस्क्यू टीम अध्यक्ष वन विभाग सदस्य जितेन्द्र सारथी को मिली जिसपर गांव वालों ने बताया की किंग कोबरा लम्बे समय से गिरा हुआ हैं जिसके फौरन बाद जितेन्द्र सारथी इसकी जानकारी वन विभाग के वनमण्डलाधिकारी एवम उपवनमण्डलाधिकारी उत्तर को सूचित किया गया जिसपर वनमण्डलाधिकारी के निर्देश पर तत्काल वन अधिकारियों के साथ स्नेक रेस्क्यू टीम जितेन्द्र सारथी एवम अविनाश यादव पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन चालू किया, लम्बे समय से कुंवे में रहने से किंग कोबरा सुस्त पड़ गया था जिसको बाहर निकाला जल्द से जल्द जरूरी था भिड़ को दूर करते हुए लम्बे से बास की मदद से आखिरकार किंग कोबरा को बाहर निकाल लिया गया थोड़ी देर धूप में रखने के पश्चात साप को बैग में रखा गया जिसके बाद उपवनमण्डलाधिकारी के उपस्तिथि में सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया, इस अवसर पर श्री ईश्वर कुजुर उपवनमण्डलाधिकारी उत्तर, श्री संजय लकरा वन परिक्षेत्र अधिकारी बालको, बालको परिक्षेत्र कर्मचारी राजेश भारतद्वाज, लखन आर्मो, चेतन ध्रुव, रेस्क्यू टीम के देवाशीष राय, राजू बर्मन, शरद, सागर, अजय, विवेक, कमलेश, नरेश, नागेश साथ ही बड़ी संख्या में स्थान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *