Chhattisgarh छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर राजनीति

कोरबा जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में 64 अभ्यर्थियों ने किया नामांकन दाखिल। ………. रामपुर से 9, कोरबा 28, कटघोरा 14 एवं पाली-तानाखार से 13 अभ्यर्थियों ने किया नामांकन जमा

छत्तीसगढ़ सेंट्रल न्यूज़ / डेक्स

कोरबा जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों हेतु आज नामांकन के अंतिम दिन तक कुल 64 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है। कल तीन नंवंबर को जमा किये गये नामांकन की जांच होगी। सोमवार पांच नवंबर को नाम वापसी के पश्चात उम्मीदवारों की फाइनल सूची प्रकाशित होगी। अब तक विधानसभा रामपुर से 9 कोरबा से 28 कटघोरा से 14 एवं विधानसभा पाली-तानाखार से 13 अभ्यर्थियों ने नामांकन जमा किया है।

विधानसभा क्षेत्र क्र.20रामपुर- श्री ननकीराम कंवर भारतीय जनता पार्टी, श्यामलाल कंवर इंडियन नेशनल कांगे्रस, फूल सिंह राठिया (छत्तीसगढ जनता कांग्रेस), रामदयाल टोप्पो (निर्दलीय), चंद्रभूषण कंवर (एपीआई) डा. गुंजलाल राठिया (निर्दलीय), अमृत लाल केरकट्टा (बहुजन मुक्ति पार्टी), तुलसीराम खैरवार (निर्दलीय), दिलीप कंवर (अधिकार विकास पार्टी)

विधानसभा क्षेत्र क्र. 21 कोरबा- अमरनाथ अग्रवाल (निर्दलीय), रामसिंह अग्रवाल (छत्तीसगढ़ जनता कांगे्रस), पवन महंत (निर्दलीय), रज्जाक अली (निर्दलीय), राजेश पांडेय (निर्दलीय), विशाल केलकर (निर्दलीय), सोन अग्रवाल (आम आदमी पार्टी), विकास महतो (भाजपा), जयसिंह अग्रवाल (भारतीय राष्ट्रीय कांगे्रस), धर्मेन्द्र सिंह धु्रव (एपीआई), अनूप अग्रवाल (आम आदमी पार्टी) विकास कुमार महतो (नेशनलिस्ट कांगे्रस पार्टी ), धनसाय मधुकर (छत्तीसगढ़ विकास गंगा राष्ट्रीय पार्टी), लखन लाल देवांगन (समाजवादी पार्टी), २याम कुमार साहू (निर्दलीय), २ात्रुघन साहू (निर्दलीय), मानसिंह यादव (समाजवादी पार्टी), धनीराम महिलांगे (अधिकार विकास पार्टी ), संदीप मसीह ( जनता कांगे्रस पार्टी), २ोरे हक (निर्दलीय), रामचरण पटेल (निर्दलीय), रामकुमार चतुर्वेदी (राष्ट्रीय जनक्रांति पार्टी), सुशील कुमार विश्वकर्मा (भारतीय जनता सेक्यूलर पार्टी), रामलाल सूर्यवंशी (निर्दलीय), डूडेन खांडे (राष्ट्रीय जनसभा पार्टी), अश्वनी कुमार कश्यप (आरपीआई ए ), भागवत प्रसाद पटेल (भारत भूमि पार्टी), मधुर राबर्ट्स (राष्ट्रीय गोड़वाना पार्टी )।

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-22 कटघोरा- गोविंद सिंह राजपूत (छत्तीसगढ़ जनता कांगे्रस), माधुरी कैवत्र्य (भारत भूमि पार्टी ), लखनलाल देवांगन (भारतीय जनता पार्टी) पुरूषोत्तम कंवर (भारतीय राष्ट्रीय कांगे्रस ), सपूरण दास कुलदीप (माकपा),चंद्रकांत डिक्सेना (आम आदमी पार्टी) भरतलाल श्रोते (निर्दलीय), पुरूषोत्तम सिंह कंवर(जनता कांगे्रस), शैलेन्द्र दास महंत (निर्दलीय), दिलीप सिंह कंवर (एपीआई), ललित मानिकपुरी (गोगपा), रविकुमार मरार(निर्दलीय), मंगल सिंह कंवर (निर्दलीय), भोलासिंह ठाकुर (राष्ट्रीय गोड़वाना पार्टी)।

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 23 पाली-तानाखार- लक्ष्मण सिंह उदय (राष्ट्रीय गोड़वाना पार्टी ) मोहित केरकेट्टा (भारतीय राष्ट्रीय कांगे्रस),हीरासिंह मरकाम (गोगपा),रामदयाल उईके (भाजपा), अशोक कुमार मरावी (बहुजन समाज पार्टी) तुलेश्वर मरकाम (गोगपा), तपेश्वर सिंह मरावी (बसपा), छत्तर सिंह कंवर (राष्ट्रीय जनसभा पार्टी), सुखनंदन सिंह पूहुप (आम आदमी पार्टी), रामदयाल उइके (निर्दलीय), अलवान सिंह (एपीआई), लीलाम्बर सिंह कंवर (भारतीय साइबर पार्टी), के्रसेन्सिया कूजुर (निर्दलीय)

ब्यूरो रिपोर्ट कोरबा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *