Chhattisgarh छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर

नगर पालिका परिषद कटघोरा द्वारा प्रतिबंधित प्लास्टिक कैरी बैग जब्ती की कारवाई की गई

सेंट्रल छत्तीसगढ़। / डैक्स

ठोस अपशिष्ठ प्रतिबंध एवं पर्यावरण सुधार के तहत् शासन द्वारा प्लास्टिक कैरी बैग को प्रतिबंधित किया गया है

कटघोरा की कुछ प्रतिष्ठानों मे छापेमारी करवाई के दौरान अवैध प्लास्टिक कैरी बैग भारी मात्रा में जप्त करने के साथ ही न्यायलय प्रस्तुत किया जावेगा

कटघोरा में कुछ प्रतिष्ठानों में प्रतिबंधित प्लास्टिक कैरी बैग स्टॉक रखने एवं विक्रय की शिकायत होने पर नगर पालिका के मुख्य नगरपालिका अधिकारी प्रवेश चंद्र कश्यप , उपअभियंता चंद्र प्रकाश जायसवाल ,डिस्टिक्ट कोऑर्डिनेटर पूर्णिमा गर्ग, एवं अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ लेकर एवं पुलिस की मौजूदगी में नगर की विभिन्न प्रतिष्ठान में छापे की कारवाई की आ गई इस दौरान लगभग 3.84 क्विंटल(384 किलोग्राम) प्रतिबंधित प्लास्टिक कैरी बैग जप्त कर 3300 रु जुर्माना वसूली किया गया , इस करवाई के दौरान व्यपारियों में हड़कंप मच गया , कुछ व्यापारी सी.एम.ओ मन मनौव्वल करते नजर आए परंतु अधिकारी ने दो टूक जवाब दिया की अवैध प्लास्टिक कैरी बैग जप्त करने के साथ ही न्यायलय प्रस्तुत किया जावेगा । छापेमारी करवाई के दौरान नगर के प्रबुद्ध नागरिकों ने नगर पालिका सराहना कर पर्यावरण की दिशा में एक अच्छा कदंब आया ।

नगर पालिका (सी.एम.ओ ) प्रवेश चन्द्र कश्यप –

प्रतिबंधित प्लास्टिक कैरी बैग विक्रय से नाली बंद हो जाती है एवं यंत्र-तंत्र फेकने से पर्यावरण पर घातक असर पड़ता है । नगर पालिका परिषद द्वारा अवैध प्लास्टिक केरी बैग के खिलाफ सतत् कारवाही किया जावेगा ।

सेंट्रल छत्तीसगढ़ ब्यूरो रिपोर्ट कटघोरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *