छत्तीसगढ़
जगदलपुर में आज होगा नक्सलियों का सबसे बड़ा आत्मसमर्पण, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सामने 200 माओवादी डालेंगे हथियार

जगदलपुर । जगदलपुर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज सुबह 11 बजे पहुंचेंगे जगदलपुर, जहां पुलिस लाइन में होगा नक्सलियों का सबसे बड़ा आत्म समर्पण, लगभग 200 माओवादी मुख्यमंत्री के सामने डालेंगे हथियार।
दोपहर 1:30 बजे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय प्रेस वार्ता को करेंगे संबोधित। पुलिस लाइन इस कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारी पुरी कर ली गई । यहां एक विशालकाय डोम बनाया गया है जहां आत्म समर्पण का कार्यक्रम होगा। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने आत्म समर्पण करने वाले माओवादियों के लिए रेड कार्पेट बिछाने की बात कही थी ।
पुलिस लाइन में आत्म समर्पण करने वाले नक्सलियों के लिए रेड कार्पेट बिछाया गया है । जानकारी अनुसार जब नक्सली यहां पहुंचेंगे तो पुलिस प्रशासन उनका भव्य स्वागत करेगा।

