कोरबी चोटिया -बेबी एलीफेंट का जन्म हुआ नए मेहमान के आने से वन विभाग में हर्ष व्याप्त

कोरबी चोटिया(ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )– कटघोरा वन मंडल में 66 हाथियों का दल विचरण कर रहा है, जहां केंदई, रेंज के अंतर्गत कोरबी चोटिया सर्किल के सखोदा,बीट जंगल में 26 हाथियों की झुंड में से एक मादा हथिनी ने कल दोपहर में एक बेबी एलीफेंट को जन्म दिया है,
इसकी खबर मिलते ही डी. एफ. ओ. कुमार निशांत, ने केंदई, रेंज के ग्राम सखोदा, में दौरा कर जन्मे एक नन्हा बेबी एलीफेंट, के संबंध में डियुटी में तैनात परिक्षेत्र सहायक सुनील डीक्सेना, पंकज खैरवार,, प्रीतम पुराइन, एवं अपने आला अधिकारियों को एलर्ट जारी रखने का सख्त निर्देश दिया गया है,
इस संबंध में कोरबी परिक्षेत्र सहायक सुनील डीक्सेना, ने बताया कि आज दिनांक 9 सितंबर मंगल वार,को सखोदा जंगल में एक मादा हथिनी ने स्वस्थ रूप से एक नन्हा सा बेबी एलीफेंट बच्चे को जन्म दी है जिसका ( आंवर) विभाग को मौके से बरामद हुई हैं जिसमें अब पुरे डिवीजन के अलग-अलग क्षेत्रों में एक मेहमान के आने से 67 हाथियों की संख्या दर्ज की गई है!
