Chhattisgarhक्राइमछत्तीसगढ़बड़ी ख़बरबिलासपुरराज्य एवं शहर

बिलासपुर पुलिस का ‘प्रहार’ — SSP के निर्देश पर सिरगिट्टी में देर रात दबिश, 12 बदमाश हिरासत में

औद्योगिक इलाके में बदमाशों की हलचल बढ़ती ही जा रही थी। कहीं सरेराह चाकूबाज़ी, तो कहीं गलीमोहल्लों में आपराधिक मंडली की बैठकें पर अब पुलिस चुप नहीं है। बीती रात बिलासपुर पुलिस ने सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए सक्रिय बदमाशों पर कराराप्रहारकिया।
इस अभियान की कमान खुद एसएसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने संभाली। अलगअलग मोहल्लों में एक साथ दबिश दी गई, जिसमें 12 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। कई ऐसे भी रहे जो वारंट के साथ लंबे समय से पुलिस की नजर में थे।

बिलासपुर | 17 जुलाई 2025 शहर में बढ़ती आपराधिक गतिविधियों पर नकेल कसते हुए बिलासपुर पुलिस ने मंगलवार देर रात सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में एक विशेष दबिश अभियान चलाया। इस ऑपरेशन में चिन्हित बदमाशों के घरों पर एक साथ दबिश दी गई, जिसके दौरान 12 बदमाशों को हिरासत में लिया गया। कुछ अपराधी दबिश की भनक लगते ही फरार हो गए, जिनकी पहचान कर ली गई है।

SSP रजनेश सिंह के निर्देश पर चला ऑपरेशन

यह संपूर्ण अभियान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देशानुसार और CSP निमितेष सिंह परिहार के फील्ड लीडरशिप में अंजाम दिया गया।
थाना सिरगिट्टी प्रभारी किशोर केवट के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गणेश नगर, चुचुहियापारा और नयापारा क्षेत्र में एक साथ दबिश दी। यह कार्रवाई अपराधियों की पुरानी कुंडली और हालिया गतिविधियों के विश्लेषण पर आधारित थी।

हिरासत में लिए गए बदमाशों के नाम और आरोपी :


1. रोशन मांडवी — निगरानी बदमाश, महिमा नगर
2. जावेद खान — गिरफ्तारी वारंट, यदुनंदन नगर, तिफरा
3. रोशन मांडवी (द्वितीय) — गिरफ्तारी वारंट, आदर्श नगर
4. हपन दीप — गिरफ्तारी वारंट, पसरदार मोहल्ला
5. जवाहर गोड़ — अवैध शराब बिक्री, शिव विहार कॉलोनी
6. अभिषेक कश्यप — गिरफ्तारी वारंट, तिफरा
7. मनीष कांति — आर्म्स एक्ट, गणेश नगर
8. अभिषेक कुर्रे — आर्म्स एक्ट, गणेश नगर
9. पवन साहू — स्थायी वारंट, नया पारा
10. अजीत कुशवाहा — संदेहास्पद स्थिति में घूमता मिला, मन्नू खमरिया (जबलपुर)
11. निखिल कुशवाहा — संदेहास्पद स्थिति में घूमता मिला, दसारमन (कटनी)
12. बलदाऊ साहू — पूछताछ हेतु हिरासत, शिव विहार नयापारा

SSP रजनेश सिंह का क्या कहना है

बिलासपुर में असामाजिक तत्वों को कोई स्थान नहीं मिलेगा। शहर की शांति भंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

बिलासपुर पुलिस की यह देर रात दबिश केवल एक रणनीतिक ऑपरेशन थी, बल्कि यह आम नागरिकों को यह भरोसा भी देती है कि अपराधियों पर अब कोई नरमी नहीं बरती जाएगी।अपराधियों पर प्रहार, जनता को अधिकार’ — इसी भावना के साथ बिलासपुर पुलिस अपने मिशन पर आगे बढ़ रही है।

Related Articles

Back to top button