ChhattisgarhINDIAबिलासपुर

राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग ने शक्ति कुंज में मनाया महिला दिवस


महिला सशक्तिकरण और लैंगिक समानता के प्रोत्साहन  का पर्व है महिला दिवस… अधिवक्ता चितरंजय पटेल

भारत में हर वर्ष  ‘भारत कोकिला’ सरोजिनी नायडू के जन्म जयंती पर राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है तथा यह दिवस महिला सशक्तिकरण और लैंगिक समानता को बढ़ावा देने महिलाओं के द्वारा अलग-अलग क्षेत्र में किए गए कार्यों और योगदान का स्मरण कर उन्हें प्रोत्साहित करने का पर्व है,

राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग के प्रदेश  अध्यक्ष (विधि)एवं उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने राष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय शक्ति कुंज, सक्ती में ब्रह्माकुमारी बहनों का अभिनंदन करते हुए बताया कि ब्रह्माकुमारी बहनें संपूर्ण विश्व में तपस्विनी की तरह स्वयं साधनारत रहकर राजयोग मेडिटेशन के माध्यम से सुखी और समृद्ध समाज की स्थापना के लिए प्रयासरत हैं जिनका अभिनंदन करते हुए हमारा संगठन गौरवान्वित है।

इन पलों में ब्रह्माकुमारी मधु बहन ने मानवाधिकार संगठन की तारीफ करते हुए कहा कि मानवाधिकार कार्यकर्ता भी समाज सेवा के ध्येय के साथ सर्व समाज के उत्थान के लिए सजग है तथा आज नारी शक्ति का सम्मान कर रहे जो प्रशंसनीय पहल है।

आज इन पलों में मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग मीडिया सेल प्रमुख योम लहरे, जिला सचिव उदय मधुकर व रेवती नंदन पटेल, महिला सेल अध्यक्ष कांता यादव, मीडिया से रामावतार साहू, ईश्वर गबेल अधिवक्ता, पद्मिनी चितरंजय पटेल, लखन शर्मा आदि लोगों की गरिमामय उपस्थिति रही।

Related Articles

Back to top button