Chhattisgarhब्रेकिंग न्यूज़
100 ग्रामीणों ने लिया आरोग्य का स्वाद – आमागोहन शिविर में आयुर्वेद का जादू!

बिलासपुर। आमागोहन में लगे जिला जन समस्या निवारण शिविर में इस बार कुछ खास रहा! आयुर्वेद विभाग की टीम जब गांव पहुंची, तो ग्रामीणों के लिए यह किसी वरदान से कम नहीं था। शिविर में करीब 100 ग्रामीणों को नि:शुल्क इलाज और आयुर्वेदिक सलाह दी गई, जिससे लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला।
शिविर में न केवल मौसमी बीमारियों की दवाएं बांटी गईं, बल्कि लोगों को योग, आहार और दिनचर्या के फायदों पर भी जागरूक किया गया। “रोग से लड़ो, जड़ से हटाओ” – यही रहा इस पहल का मूल मंत्र।
जिला आयुष अधिकारी ने बताया कि सिर्फ एक शिविर नहीं, बल्कि ग्रामीणों के जीवनशैली में बदलाव लाने की मुहिम है। आने वाले समय में और भी गांवों में इस तरह के शिविर लगाए जाएंगे।
ग्रामीण बोले, “अब एलोपैथिक नहीं, आयुर्वेदिक अपनाएंगे!”