कोरबा। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के तत्वाधान में घंटाघर स्थित शिक्षक सदन में होली मिलन समारोह मनाया गया। समारोह में जिले के पांचों विकासखंड के समग्र शिक्षक शामिल हुए। संगठन के प्रांतीय महामंत्री तरुण प्रकाश वैष्णव एवं प्रदेश संगठन मंत्री नोहर चन्द्रा ने संयुक्त रूप से बताया कि होली रंगों के साथ-साथ आपसी भाईचारे व मेल मिलाप का त्यौहार है। इस दृष्टि को लेकर जिले के समग्र शिक्षकों के बीच आपसी भाईचारा प्रेम और सौहार्द बना रहे इसलिए हमारे छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। फेडरेशन द्वारा रंग गुलाल के साथ-साथ गीत संगीत का भी कार्यक्रम रखा गया था जिसमें सभी शिक्षकों ने अपनी अपनी कला दिखाई और फाग गीत गाकर नृत्य कर होली मिलन समारोह को मनोरंजक बनाया। संगठन के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार सांडे व जिला सचिव अशोक राठिया ने बताया कि होली मिलन समारोह में शिक्षकों का काफी उत्साह देखने को मिला है। कार्यक्रम में कार्यकारी जिलाध्यक्ष उत्तरा कुमार साहू, शैलेंद्र मार्बल, लव कुमार चौहान, संजय कुमार राठौर, यादव सिंह कंवर, हेमंत कुमार साहू, ईश्वर प्रसाद पड़वार, भूपेंद्र भारद्वाज, खेमराज राजवाड़े, हरदेव कुर्रे, केशव राजपूत, भारत ध्रुव, श्रीमती नमिता कड़वे, जयपाल सिंह, इकबाल फैज, राजेंद्र रजवाड़े सहित अन्य उपस्थित थे।