कोरबा। शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के सहयोग से शासकीय हाईस्कूल दादरखुर्द में वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण समारोह हुआ। मुख्य अतिथि शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के विधायक प्रतिनिधि अरुण यादव थे। अध्यक्षता प्राचार्य श्रीमती मंजू तिवारी ने की। विशिष्ट अतिथि स्वास्थ्य केंद्र दादर खुर्द की डॉक्टर पूजा सिंह, श्रीमती विनीता असीम दास प्राचार्य जेपी कॉलोनी, श्रीमती प्रेमलता खांडे, पूर्व पार्षद लक्ष्मण जाटवर, संतोष के थवाईत, नान्हीं दाऊ पटेल, किशन यादव, श्रीमती कल्याणी शुक्ला प्रधान पाठक माध्यमिक शाला दादरखुर्द के द्वारा शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में सुमन खड़िया और साथियों का राउत नाचा, निर्मला और तनु बंजारे एंव साथी का पंथी नृत्य, सुआ नृत्य आकर्षण रहा। प्रीति यादव व साथियों ने छत्तीसगढ़ के माटी की प्रस्तुति दी। शालिनी जाटवर और साथियों ने सुआ नृत्य प्रस्तुत किया। अशासकीय स्कूल भारत विद्या मंदिर के छात्राओं द्वारा आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति की गई। ग्राम वासियों एवं अतिथियों ने नगद राशि देकर प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। वार्षिक पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि ने किया। वर्ष भर के विभिन्न प्रतियोगी गतिविधियों के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया। प्राचार्य श्रीमती मंजू तिवारी ने अतिथियों और गणमान्य नागरिकों के प्रति आभार प्रकट किया। मंच संचालन व्याख्याता नंदराम बाविसटाले, प्रतिपाल गढ़वाल ने किया गया। स्टाफ श्रीमती शशि तंबोली, श्रीमती सुल्ताना खानम, श्रीमती तृप्ति गुप्ता, श्रीमती श्याम बाई बघेल, श्रीमती चंद्रकिरण कुर्मी, श्रीमती सुनीता चंद्रा, श्रीमती नीलम दुबे, श्रीमती लता जायसवाल, संजीव राय, श्रीमती सलमा फैज ने भी सहयोग दिया।