कोरबा। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा आजादी के अमृत काल में युवाओं में उत्तरदायित्व तथा सामुदायिकता की भावना का संचार करने के उद्देश्य से मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत संस्था के परिसरों, चयनित गोद ग्रामों में 75 पौधों का रोपण कर वाटिका का निर्माण, सैनिकों का सम्मान तथा प्रधानमंत्री द्वारा लालकिले की प्राचीर से आमजन के लिए दिए गए 5 प्रण की शपथ लेने, युवा संवाद आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है।
आयोजन की रूपरेखा तैयारी करने के लिए कमला नेहरू महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा चयनित गोद ग्राम भादा के प्राथमिक विद्यालय में जिला संगठक वाय के तिवारी के नेतृत्व में बैठक हुई। पंचों श्रीमती गीता देवी यादव, कुंती बाई महंत, सत्यनारायण यादव, जयकुमार यादव, दुलार प्रसाद यादव तथा महिला समिति सदस्यों एवं युवाओं को मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के उद्देश्यों व कार्यों की जानकारी दी गई। ग्रामवासियों ने 75 फलदार, फूलदार तथा औषधीय पौधों की वाटिका लगाने हेतु हसदेव नदी के तट को चिन्हित किया। दिवा शिविर में आशीष कुमार, धीरज यादव, किशन यादव, उदय दास, सोनल यादव आदि स्वयंसेवकों को प्रकृति की रक्षा तथा हरियाली महोत्सव के महत्व के बारे में जानकारी दी गई प्रकृति की सुरक्षा के लिए कार्य करने प्रेरित किया गया। आयोजन में रासेयो कार्यक्रम समन्वयक डॉ. मनोज सिन्हा, प्राचार्य डॉ. प्रशांत बोपापुरकर, कार्यक्रम अधिकारी जीएम उपाध्याय, श्रीमती प्रीति द्विवेदी, देवांश कुमार तिवारी, सत्यनारायण यादव, प्रांशु कुमार, साहिल दास मीरा बाई यादव, खम्हन दास, दीपक यादव, प्राची यादव, सविता यादव, समीर दास आदि का योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *