सफेद ध्वज बेदाग छवि को आत्मसात करता है : देवांगन


कोरबा। सतनाम कल्याण समिति सुभाष ब्लॉक एसईसीएल कोरबा के द्वारा गुरुपर्व का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन और अध्यक्षता सीएसईबी मड़वा संयंत्र के मुख्य अभियंता उत्पादन एसके बंजारा उपस्थित थे।
केबिनेट मंत्री लखनलाल के बड़े सुपुत्र रजनीश देवांगन बतौर प्रतिनिधि ने कहा कि गुरु के विचारों के कारण हम यहां उपस्थित हुए हंै। जिन्होंने पशु बलि प्रथा का विरोध किया है। समाज को सुधारने का कार्य किया है। सफेद का ध्वज जीवन के बेदाग छवि वाले को आत्मसात करना है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे एसके बंजारा ने कहा की गुरु के संघर्ष को हमे आगे बढ़ाने का काम करना है। आज हम लोग अपने परिवार के पूर्वजों को नहीं जानते हैं लेकिन गुरु को जानते हंै। इसलिए हमें ऐसे सत्कर्म करना चाहिए कि लोग हमें याद करें। अमृता मिलन ने कहा की गुरु की विचारधारा की लड़ाई को हमे आगे लेकर चलना है और अपने अधिकारों के लिए लडऩा है तभी गुरु बालकदास को हाथ में तलवार दिए जो अपनी राजपाठ और अधिकार के लिए लड़े। डीआर जाटवार ने कहा की गुरु ने हमें सात आशीर्वाद सिद्धांत दिया है उसको हमें आत्मसात करना है। श्रीमती सुनीता पाटले ने कहा कि सादगी का प्रतीक जैत स्तंभ है, सादा जीवन उच्च विचार गुरू का सिद्धांत रहा है। कार्यक्रम का मंच संचालन भोजराम सुमन और आभार प्रकट आरपी खांडे ने किया। मंचस्थ अतिथियों में केके लहरे, मोहन प्रधान, निर्मल राज, केपी सिंह, भानू सिंह, नारायण कुर्रे,आरडी भारद्वाज, एलआर सूर्यवंशी, डा.जयपाल सिंह, जेके लहरे, सरजू अजय टंडन, बबलू डहरिया, रश्मि सिंह, रामकुमार, दिनेश वैष्णव, दिनेश बंजारे, राजमहन्त संतदास दिवाकर, बरूण घृतलहरे, सरिता भारद्वाज, अनिता, केपी पाटले, नरेन्द्र कुमार रात्रे मीडिया प्रभारी सहित समाज के लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *