कोरबा (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़) आकाश मानकर /  कटघोरा :-COVID 19 कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या प्रदेश में कोरबा जिले के कटघोरा में सर्वाधिक होने से प्रशासन के लिए चिंता का विषय बन गया है। जिसे लेकर स्वास्थ्य सचिव निहारिका बारीक सिंह आज कटघोरा पंहुची, साथ ही जिला कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल, पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा तथा सभी प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में बैठक ली गई एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा किये जा रहे सैंपलिंग जांच की जानकारी ली गई। स्वास्थ्य सचिव निहारिका बारीक सिंह ने बताया कि कटघोरा में कोरोना संक्रमण की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा कार्य निरंतर जारी है। वायरस के रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है कटघोरा के एक ही क्षेत्र से वायरस को बाहर न निकलने के लिए पूरी सतर्कता बरती जा रही है तथा अस्पताल जाने वाले मरीजों में यदि सर्दी,खासी, बुखार होने वाले ऐसे मरीजों के भी सैंपलिंग जांच किये जाएंगे जिससे पता चल सके कि संक्रमण बाहर तो नहीं आ रहा है। तथा सभी जिलों में रैंडम सैंपलिंग भी कर रहें है। आज कोरबा कलेक्टर को 2000 रैपिड किट उपलब्ध कराया गया है जिससे आसपास के क्षेत्रों में भी सैंपलिंग कर जांच कराई जा सके। छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों के जल्द स्वास्थ्य होने पर उन्होंने बताया कि यदि वायरस संक्रमित मरीज को प्रारंभिक स्तर के मरीजों को तुरंत ईलाज के लिए भेज दिया जाए तो वो मरीज जल्द ठीक हो सकता है। देरी होने पर परेशानी बढ़ जाती है। तथा युवाओं में रोग प्रतिरोधक क्षमता ज्यादा होने से उन पर वायरस का प्रभाव कम होने का अंदेशा रहता है। उन्होंने कटघोरा के पुरानी बस्ती का निरीक्षण कर जमनीपाली के कोरेन्टीन सेन्टर का निरीक्षण करने पंहुची।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed