कोरबा। वरिष्ठ पत्रकार रहे स्व. केशवलाल मेहता की स्मृति में कोरबा प्रेस क्लब द्वारा आयोजित हो रही क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ मंगलवार को डॉ. भीमराव अम्बेडकर ओपन ऑडिटोरियम घंटाघर मैदान में हुआ। मुख्य अतिथि कलेक्टर संजीव कुमार झा के प्रतिनिधि के रूप में अपर कलेक्टर विजेंद्र पाटले ने विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सीईओ नूतन कंवर, सीएमएचओ डॉ. एसएन केसरी, डीपीएम अंसारी, एनटीपीसी के मानव संसाधन प्रमुख प्रभात राय, सीएसआर प्रबंधक शशांक छाजेड़ व एनटीपीसी की जनसंपर्क अधिकारी सुश्री हिमानी शर्मा एवं स्व. केशवलाल मेहता के पुत्र नरेंद्र मेहता के साथ स्पर्धा का शुभारंभ किया। अतिथियों ने दीप प्रज्वलन के साथ स्व. केशवलाल मेहता के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। मुख्य अतिथि का स्वागत प्रेस क्लब के संरक्षक कमलेश यादव समेत अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव, सचिव दिनेश राज, उपाध्यक्ष विवेक शर्मा, कोषाध्यक्ष रंजन प्रसाद ने पुष्प गुच्छ भेंट कर किया। विशिष्ट अतिथियों का स्वागत प्रेस क्लब के पदाधिकारियों समेत सदस्यों ने किया। इस दौरान प्रेस क्लब के पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित रहे।
क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला मैच एनटीपीसी व एसईसीएल कुसमुंडा के मध्य खेला गया। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी एनटीपीसी की टीम ने किया। बल्लेबाजी करते हुए एसईसीएल कुसमुंडा की टीम ने निर्धारित 12 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 106 रन बनाए। सर्वाधिक 26 रनों की पारी प्रदीप ने खेली। इसके जवाब में एनटीपीसी टीम की शुरुआत खास नहीं रही। लगातार गिरते विकेटों के मध्य एनटीपीसी के कप्तान निरंजन की 43 रनों की पारी खेली लेकिन मैच नहीं जिता सके। 20 रनों से इस मुकाबले को कुसमुंडा को विजय मिली। मैन ऑफ द मैच का एनटीपीसी के निरंजन को दिया गया। मैच के स्कोरर अजय राय एवं कॉमेंटेटर वेदप्रकाश यादव रहे। प्रतियोगिता के दूसरे दिन बुधवार को जिला पंचायत एवं उद्यानिकी विभाग की टीम के बीच मुकाबला हुआ।