कोरबा। लेवल अप मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स सिटी सेंटर मॉल की कराते एवं ताईक्वांडो खेल की प्रशिक्षिका स्नेहा बंजारे दिल्ली में आयोजित एशियन कराते गेम्स के सिलेक्शन ट्रेल के लिए पिछले महीने दिल्ली में आयोजित प्रतियोगिता पदक प्राप्त कर अपनी जगह बनाई एवं छत्तीसगढ़ से एकमात्र खिलाड़ी चयनित है। यह पहली बार होगा कि कोरबा से किसी खिलाड़ी ने एशियन कराते गेम्स के सिलेक्शन ट्राइल में अपनी जगह बनाई हो। यह उक्त प्रतियोगिता भारत सरकार के देखरेख में भारतीय खेल प्राधिकरण के द्वारा दिल्ली के इंदिरा गांघी इंडोर स्टेडियम में कराया जा रहा है,यहाँ से चयनित खिलाड़ी सितम्बर-अक्टूबर 2023 चाइना में होने वाले एशियन गेम्स के लिए पात्र हो जाएँगे।स्नेहा बंजारे ने ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी एवं राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में कई बार पदक प्राप्त कर चुकी है। स्नेहा के आगामी सिलेक्शन ट्राइल प्रतियोगिता हेतु जि़ला ओलमिक संघ के अध्यक्ष नौसाद ख़ान सचिव सुरेश क्रिएटोफऱ छत्तीसगढ़ राज्य कराते संघ के उपाध्यक्ष अविनाश बंजारे, जिला कराते संघ अध्यक्ष प्रेमराज बंजारे, सचिव देवशीष कश्यप, कोषाध्यक्ष अजीत शर्मा, जि़ला खेल अधिकारी दीनू पटेल, जिला क्रीड़ाधिकारी केआर टंडन, सहायक खेल अधिकारी रामकृपाल साहू आदि ने बधाई दी।