कोरबा। स्नूकर गेम पर हार-जीत का दांव लगा रहे युवकों को पुलिस ने पकड़ कर कार्यवाही की है। पकड़ में आए सभी युवक संभ्रांत परिवार के हैं।
जानकारी के अनुसार सायबर सेल एवं थाना सिविल लाईन रामपुर को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आयूष शर्मा के क्यू स्टीक दुकान टीपी नगर में कुछ व्यक्ति रूपए-पैसे का हार-जीत का दाँव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। पुलिस टीम ने उक्त दुकान के सामने पहुंचकर घेराबंदी की और 4 युवकों को स्नूकर गेम पर हार-जीत का दॉव खेलते हुए पाया। चारों युवकों ने जूआ/सट्टा खेलना स्वीकार किया। आरोपी अनुराग सुखदेव सिंह पिता सत्य सिंह ढिल्लो 24 वर्ष रानी रोड सिंधी कालोनी, रोमेश विश्वास पिता तरूण विश्वास 29 वर्ष बेलाकछार बालको नगर, कार्तिक चावलानी पिता अनिल चावलानी 24 वर्ष एस.एस. ग्रीन कालोनी डीडीएम रोड व आशीष जांगड़े पिता तीरथ जांगड़े 18 वर्ष रामनगर दुर्गा पण्डाल के पास चौकी मानिकपुर को पकडक़र इनके कब्जे से 2 नग लकड़ी का बना हुआ स्नूकर क्यू स्टीक, 21 नग विभिन्न रंगो का स्नूकर बॉल व कुल नगदी रकम 750 रूपए जप्त कर जुआ अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।