कोरबा। जिला परिवहन अधिकारी शशिकांत कुर्रे के निर्देशन में रविवार को स्कूल बस चेकिंग अभियान में लाई गई 69 बसों की चेकिंग शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के मैदान परिसर में की गई। जांच के दौरान 29 बसों में पायी विभिन्न खामियों पर चलानी कार्यवाही से 1 लाख 1100 रुपए की जुर्माना राशि वसूल की गई। इन स्कूल बसों में लाइसेंस, परमिट, कैमरा तथा वाहनों में जाली नहीं होने की खामी पाई गई।
जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि एक स्कूल बस 12 साल से अधिक पुरानी थी जिसे संचालन से बाहर करने के लिए शिक्षा संस्थान को निर्देश दिया गया है। जांच के लिए बुलाए जाने पर भी सेंट जेवियर स्कूल, जैन पब्लिक स्कूल की कुछ बसें तथा एसईसीएल कुसमुंडा व कोरबा, बाल्को की सभी बसें नहीं पहुंची थीं जिन पर निकट भविष्य में कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा है कि सड़कों पर दौड़ने वाले बसों में भी यदि कोई कमियां जांच के दौरान पाई गइंर् तो कठोर दंडात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। जिला आटो संघ, चालक, मालिक और पालक संघ के पदाधिकारियों के साथ जल्द ही परिवहन विभाग बैठक आयोजित करेगा। वाहनों की जांच के दौरान परिवहन विभाग से डगेश्वर सिंह राजपूत, शुभम नेताम, प्रवीण सोनी, केपी साहू, शत्रुघन ध्रुव, ममता गुप्ता, रजनी वैष्णव, प्रतीक शुक्ला, सुजीत सिन्हा उपस्थित थे।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *