कोरबा। सेवा भारती कोरबा के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव विजय पुराणिक एवं क्षेत्र संगठन मंत्री रामेंद्र के दो दिवसीय प्रवास पर बुधवारी बायपास स्थित विवेकानंद सेवा सदन, सेवा भारती कार्यालय में युवा व्यवसाईयों की एक बैठक हुई। 41 युवा व्यवसायियों के समक्ष विजय पुराणिक ने बताया कि अभावग्रस्त वंचित और जरूरतमंदों की सेवा कर, सेवा कार्य के माध्यम से समाज में परिवर्तन लाना सेवा भारती का मुख्य उद्देश्य है।
आज जो मांगने वाला हाथ है उसे एक दिन देने वाला बनाना, इस उद्देश्य के साथ सेवा भारती स्वयं देश भर में कुल 45 हजार से अधिक प्रकल्प और अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से लगभग 50 हजार प्रकल्प ऐसे कुल प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से एक लाख से अधिक प्रकल्पों पर कार्य कर रही है। सचिव सुनील जैन ने नगर में सेवाकार्यों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए युवा व्यवसाइयों से सहयोग का आह्वान किया। इस अवसर पर सेवाभारती के जिलाध्यक्ष डॉ. विशाल उपाध्याय, किशोर बुटोलिया, अभिषेक शर्मा, योगेश जैन,कैलाश नाहक,उमेश सोनी, अशोक तिवारी, नारायण नायक, वैभव चौरसिया एवं युवा व्यवसाई उपस्थित रहे।